रायपुर

दपूमरे की 18 ट्रेनों में थर्ड एसी इकॉनमी कोच
19-Sep-2023 6:57 PM
 दपूमरे की 18 ट्रेनों में थर्ड एसी इकॉनमी कोच

रायपुर, 19 सितंबर। एक ही ट्रेन में रेलवे अलग-अलग कोच के जरिए यात्रियों को आरामदायक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इनमें फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी या स्लीपर जैसे कोच होते हैं। एक आम यात्री की पहली पसंद थर्ड एसी कोच है। जिसकी मांग यात्रियों द्वारा सबसे अधिक की जाती है । इसकी मांग तथा लोकप्रियता को देखते हुये  रेल मंत्रालय ने थर्ड एसी इकॉनामी कोच विकसित किया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी विभिन्न ट्रेनों में इस तरह के थर्ड एसी इकॉनमी कोच लगाए गए हैं। इनमें दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, दुर्ग-निज़ामुद्दीन, दुर्ग-जम्मूतवी, दोनों  दुर्ग-नौतनवा, दुर्ग-कानपुर , दुर्ग-अजमेर , एवं दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस में थर्ड एसी इकॉनमी कोच की  सुविधा दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news