रायपुर
दो सौ रूपए की शराब के लिए बीस हजार के मोबाइल से हाथ धो बैठा
19-Sep-2023 7:01 PM

रायपुर, 19 सितंबर। दो सौ रूपए की शराब खरीदने लाइन में खड़े शौकीन बीस हजार के मोबाइल से हाथ धो बैठा।कल बात 9.30 बजे राजनांदगांव निवासी सोनू शर्मा (28) शराब खरीदने गंज स्थित अंग्रेज़ी शराब दुकान की लाइन में खड़ा था । उसी वक्त कोई अग्यात व्यक्ति ने पीछे से सोनू के पैंट की जेब से वन प्लस मोबाइल पार कर दिया ।इसकी कीमत 20 हजार थी। सोनू की रिपोर्ट पर गंज पुलिस ने धारा 356,379 कि मामला दर्ज किया।