रायपुर
आधे घंटे के लिए बंद घर से 1.50 लाख के जेवरात पार
19-Sep-2023 7:02 PM

रायपुर, 19 सितंबर। आधे घंटे के लिए बंद घर से चोर 1.50 लाख रूपए के जेवरात पार कर गए। खम्हारडीह पुलिस के मुताबिक न्यू सेल्स टैक्स कालोनी निवासी जितेंद्र भूषण (38) शनिवार को दोपहर आधे घंटे के लिए घर बंद कर गए थे। करीब 2.19 बजे से 2.50 बजे के बीच अग्यात चोर सूने मकान का ताला तोडक़र भीतर घुसे। और आलमारी में रखे 1.50 लाख के जेवरात ले भागे। घर लौटने पर जितेंद्र भूषण को पता चला और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई ।