रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 सितंबर। अगले तीन घंटों के दौरान प्रदेश के 11 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान बादल जमीन से काफी करीब होंगे। यह बारिश बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर, कोरबा, कोरिया, बिलासपुर, मुंगेली, रायगढ़, गरियाबंद, सुकमा में होगी। जलभराव और कीचड़ से राहत का बस एक दिन और। मौसम विभाग के अनुसार कल के बाद प्रदेश में वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है । मौसम विग्यानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तटीय पश्चिम बंगाल- उड़ीसा तट के ऊपर स्थित है। इसके साथ तो उपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर उड़ीसा और दक्षिण झारखंड की ओर अगले दो दिनों में पहुंचने की संभावना है। प्रदेश में कल 20 सितंबर को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है।