रायपुर

पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने वाले युवक का हत्यारा पति और साथी गिरफ्तार
19-Sep-2023 7:04 PM
पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने वाले युवक का हत्यारा पति और साथी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 सितंबर। चार दिन पहले उरला इलाके के देशी शराब दुकान के पीछे बृज ट्रैक एवं टावर कंपनी के पास हुई  हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से आरोपी अजय टण्डन की पत्नी का मृतक अमन बंजारे के साथ अवैध संबंध थे। अमन की उपचार के दौरान मौत  हो गई थी। उरला पुलिस ने  धारा 307, 302, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया है।

चार दिन पहले सतनाम चौक वार्ड नं. 2 उरला निवासी महेश महिलांगे ने रिपोर्ट कराई थी। वह  15 सितंबर को दोपहर करीबन 3 बजे उरला देशी शराब दुकान के पीछे बृज ट्रैक एवं टावर कंपनी के सामने अजय टंडन एवं अमन बंजारे के साथ पेड़ के नीचे में बैठ कर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान करीबन 3.30 बजे राजू साहू व सुनील पाल, महेश तथा उसके साथियों के पास आये, जहां अजय टण्डन, राजू साहू एवं सुनील पाल के साथ मिलकर पुराने विवाद को लेकर अमन बंजारे के साथ मारपीट करने लगे।

इसी दौरान अमन बंजारे की हत्या करने की नियत से उनके द्वारा अपने पास रखे चाकू से अमन बंजारे के शरीर तथा जांघ के पास लगातार वार करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गये। अस्पताल में उपचार के दौरान अमन बंजारे की मृत्यु हो गई। इस पर मामला दर्ज करवपुलिस आरोपियो के छिपने के हर संभावित ठिकानों में पतासाजी आरोपी अजय टण्डन, सुनील पाल को सतनाम चौक राजू साहू रावांभाठा को पकड़ा।

पूछताछ में अजय टण्डन ने बताया गया कि मृतक अमन बंजारे का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था। इसी बात को लेकर वह अपने साथियों के साथ मिलकर अमन बंजारे की हत्या करने की योजना बनाई और उसे फोन कर घटना स्थल पर बुलाया चाकू से उस पर वार कर अमन बंजारे की हत्या कर दिए तथा चाकू को तालाब में फेंक दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news