महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 सितंबर। ग्राम गोंड़पाली में मेसन मजदूर संघ द्वारा विश्वकर्मा जयंती का आयोजन किया गया जिसमें रामखेड़ा एवं देवर तिल्दा के मानस मंडली ने अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता मोतिलाल साहू अध्यक्षता पूर्व मण्डल अध्यक्ष धर्मेश शुक्ला विशिष्ट अतिथि कुलजीत सलूजा, राकेश साहू, पोतदार सोनवानी, रघुवंशी पटेल, नेहरू पटेल, सुंदर पटेल,धनेश्वर चंद्राकर थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मोती साहू ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से ही निर्माण कार्य पूर्ण होता हैं। निर्माण कार्य में काम करने वाले सभी मेसन मजदूर संघ के सदस्य विश्वकर्मा भगवान का ही स्वरूप हैं। आप लोगों की मेहनत से ही सब को छत मिलता हैं।
इस अवसर पर गौतम साहू, मनहरण ध्रुव, मनोज दीवान, दुर्गाचरण साहू, मेसन मजदूर संघ के अध्यक्ष फागु राम पटेल, उपाध्यक्ष पिंटू पटेल,कोषाध्यक्ष टुकेश्वर पटेल, संरक्षक शीतल यादव,कोमल पटेल,तिरित पटेल,धर्मेन्द्र पटेल,दुलार यादव,योगेश यादव, बसन्त यादव, डायमंड पटेल,चिंता पटेल, एवन विश्वकर्मा, रामकुमार, हास्यदेव पटेल, सुमन, चुम्मन यादव, सूरज ध्रुव, ताराचंद ध्रुव, तेरी पटेल,अनुज निषाद, अख्तर साहू,होरीलाल ध्रुव एवं समस्त ग्रामवासी, मिस्त्री संघ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुंदर पटेल ने की।