महासमुन्द

कहा-एक पौधा मायके दूसरा ससुराल में लगाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 सितंबर। ग्रीन केयर सोसाइटी बागबाहरा ने कल सोमवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कसेकेरा व मां रूपैई ईको क्लब कसेकेरा के संयुक्त तत्वावधान में तीज महापर्व को नारीशक्ति व पर्यावरण संरक्षण से जोडऩे पर्यावरण संरक्षण पूर्व छात्राओं का तीजा मिलन समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम आयोजक डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही ने कहा कि जो बहन-बेटियां अपने ससुराल से मायके आकर तीजा व्रत रखती हैं, उन्हें आमंत्रित कर दो-दो पौधे भेंट स्वरूप देते हैं। इस आशय के साथ कि मायके से बिदाई के पूर्व एक पौधा मायके में लगाएं, दूसरा पौधा साथ लेकर जाएं और ससुराल में लगाएं। इस साल पर्यावरण संरक्षण के साथ एक और नारा व कार्यक्रम जुड़ा मायके हो या ससुराल में, जचकी कराओ अस्पताल में।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थियेंद्र प्रताप सिंह व अनुभा सिंह थे। पूर्व छात्राओं की स्मृति ताजा करने पुराने चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसे देख तीजहारिनें खुशी से झूम उठीं। पं.भागीरथी दुबे ने तीजा पर्व की कथा सुनाते हुए भगवान भोलेनाथ को पर्वत में रहने वाले देव व माता पार्वती को प्रकृति देवी निरूपित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने कहा। प्रधानपाठक डॉ. विजय शर्मा ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत किया।
डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए नारी शक्ति ने पूर्व में बलिदान दिया है। इस कड़ी में जोधपुर राजस्थान की अमृता देवी विश्नोई सहित विश्नोई समाज के 363 लोगों का खेजड़ी वृक्ष को बचाने के लिए दिया गया अमर बलिदान हमें पेड़.पौधों को बचाने की प्रेरणा देता है।
डॉ. एके शुक्ला ने सबको पेड़.पौधे लगाने व बचाने कहा। पूर्व छात्रा गोमती साहू, सुमन साहू, पूर्व छात्राओं ने प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र पटेल ने किया। इस दौरान नवाचारी शिक्षक रिंकल बग्गा,रामप्रसाद साहू, जितेंद्र साहू, पंचायत प्रतिनिधि बल्ला ठाकुर, नोहर साहू, राकेश राठौर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रधानपाठक डॉ.विजय शर्मा द्वारा किए गए पर्यावरण, शिक्षा, समाजसेवा कार्यों की चित्र प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे सबने देखा व सराहा। पौधे वन विभाग द्वारा नि:शुल्क प्रदान किए गए। ग्रीन केयर के डायरेक्टर अमुजूरी बिस्बनाथ ने डीएफओ पंकज राजपूत व विकास चंद्राकर का आभार व्यक्त किया। सेवानिवृत्त एडिशनल कलेक्टर मेश्राम ने कार्यक्रम व चित्र प्रदर्शनी की सराहना की।