रायपुर

भतीजे के लिए चाचा का किया अपहरण, एक गिरफ्तार, चार फरार
20-Sep-2023 5:40 PM
भतीजे के लिए चाचा का किया अपहरण, एक गिरफ्तार, चार फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 सितंबर।
पखवाड़े भर पहले एक मजदूर का अपहरण कर धमतरी के जंगल में छोड़ आने वाले  वली खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 धमनी निवासी कृष्णा यादव ने मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह रोजी मजदूरी का काम करता है। 31 अगस्त को रात्रि में खाना खाने के बाद सो गया था कि रात्रि 12.30 बजे करीब बाथरूम जाने के लिए घर के बाहर निकला तो देखा कि उसके घर के पास एक कार और 5 व्यक्ति खड़े थे उसमें से एक व्यक्ति से बोला कि शराब कहां मिलेगा तब कृष्णा ने कहा कि हमारे गांव मे शराब नहीं मिलता है कहते हुए घर के अन्दर जाने लगा तो तभी अन्य 04 व्यक्ति ब्यक्ति उसे पकड़ लिए और खींचते हुए  कार मे बिठा लिए और बोले कि तुम्हारा भतीजा सागर कहां है उसे बुलाकर लाओ तभी तुम्हे छोड़ेंगे। कृष्णा ने मुझे नही मालूम कि भतीजा कहां है तब वे लोग उसके साथ मारपीट करते हुए उसे ग्राम खंडवा जिला धमतरी के जंगल में ले गये वहां ले जाकर उसे कार से बाहर फेंक कर  पुन: मारपीट करने लगे तथा अपने पास रखे चाकू से कृष्णा के शरीर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गये। जैसे तैसे धीरे-धीरे ग्राम खंडवा पहुंच कर अस्पताल में अपना ईलाज करवाया।  

मंदिर हसौद पुलिस ने धारा 365 भादवि का अपराध दर्ज कर  पतासाजी शुरू की। पुलिस ने कृष्णा के बताए मार्गो में लगे सीसीटीव्ही फुटेज देखे और  आरोपियों के चारपहिया वाहन का उपयोग किया गया था उसके संबंध में भी जानकारी एकत्र कर आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान  अभनपुर निवासी वली खान निवासी अभनपुर को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ की। उसने अपने अन्य 4 साथियों के साथ मिलकर अपहरण स्वीकार किया । 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news