रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 सितंबर। कल दोपहर तक प्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। वेदर अलर्ट के अनुसार सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, कोरबा,जांजगीर-चांपा,बलौदाबाजार,रायपुर और महासमुंद में गुरूवार दोपहर 12 बजे तक भारी बारिश हो सकती है ।
मौसम विग्यानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय पश्चिम बंगाल - उड़ीसा तट के ऊपर स्थित है तथा इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रवात 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके अगले दो दिनों तक आगे बढ़ते हुए झारखंड की ओर गमन करने की संभावना है। वहीं मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, उदयपुर, रतलाम, सीधी, रांची, दीघा, उत्तर-पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित निम्न दाब के केंद्र और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व- मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है।
इन वजहों से प्रदेश में कल 21 सितंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटें पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज- चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने वज्रपात होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: उत्तर छत्तीसगढ़ तथा उससे लगे दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिले संभावित हैं।