रायपुर

पर्युषण के दूसरे दिन उत्तम मार्जव दिवस मना
20-Sep-2023 6:57 PM
पर्युषण के दूसरे दिन उत्तम मार्जव दिवस मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 सितंबर। श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड मे पर्वाधिराज दसलक्षण पर्युषण के  दूसरे दिन  बुधवार को उत्तम मार्जव दिवस मनाया गया ।ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष संजय नायक एवं सचिव राजेश रज्जन जैन ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज प्रात: 7 बजे 12 वे तीर्थंकर श्री वासुपूज्य भगवान का 4 स्वर्ण कलशो सें अभिषेक किया गया।

आज का प्रथम अभिषेक  इंद्र प्रिंस मनोज जैन, कीर्ति जैन, विमल जैन, मनोज जैन ने किया।  रिद्धि सिद्धि प्रदाता प्रथम शांति धारा अजय कुमार विजय कुमार नायक ने किया।  तत्पश्चात श्री जी की आरती एवं सामूहिक पूजन किया गया। ब्रम्चारी  पं. अंशुल शास्त्री ने कहा कि  विनय मोक्ष का द्वार है मृदोर्भाव: मार्दवम् । मृदुता का भाव मार्दव है। विनय का अभाव ही घमंड को जन्म देता है और घमंड जहां नहीं होता वहीं  मार्दव  होता है।बड़ों का आदर करना विनय हैं । मैं का भाव ही अहंकार है।

म।र्दव धर्म धारण करने से हमे गुरु अनुग्रह साधु वात्सल्य विद्या प्राप्ति और सम्मान की प्राप्ति होती है ।अगर बात करें घमंड की तो जो भी व्यक्ति घमंड से सहित होता है तो वह किसी से भी कुछ प्राप्त नही कर पाता है ।यह धर्म अगर जीवन में चाहते हो तो अपने आप को किसी भी वस्तु का कर्ता मत मानो। सदैव दूसरों के गुणों की प्रशंसा करें। जिंदगी में  जिनने भी आपके प्रति उपकार किए हैं उनका स्मरण जरूर करें प्रतिदिन।इन सभी नियमों का पालन हमारे जीवन में विनय को लाएगा और विनय के आने से मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होगा ।

 अध्यक्ष  संजय बताया कि धार्मिक के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।  सांगानेर ब्रम्चारी पं. अंशुल द्वारा जानिए धर्म को, 21 को महावीर मण्डल फाफाडीह द्वारा संस्कारी बहु नाटिका का कार्यक्रम रखा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news