रायपुर
हाईकोर्ट का फैसला सरकार पर तमाचा-साव
20-Sep-2023 7:00 PM

रायपुर, 20 सितंबर। पीएससी घोटाले में हाईकोर्ट के निर्णय पर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा यह राज्य सरकार के गाल पर एक जोरदार तमाचा है। प्रदेश के युवा और भारतीय जनता पार्टी लगातार इस घोटाले को लेकर आवाज उठा रही थी लेकिन राज्य की भ्रष्टाचारी सरकार ने इस पर जांच के आदेश नहीं दिए। अब न्यायालय के निर्णय के बाद यह सरकार सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है वैसे भी प्रदेश के युवाओं ने इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाडऩे का संकल्प ले रखा है।