रायपुर

रायगढ़ डकैती पर चौधरी बोले-ट्रांसफर उद्योग से निकले पुलिस प्रोडक्ट अपनी कीमत वसूलने में लगे हैं
20-Sep-2023 7:23 PM
रायगढ़ डकैती पर चौधरी बोले-ट्रांसफर उद्योग से निकले पुलिस प्रोडक्ट अपनी कीमत वसूलने में लगे हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 सितंबर। प्रदेश महामंत्री चौधरी का प्रदेश सरकार पर जमकर हमला, कहा : रायगढ़ में दिन-दहाड़े 7 करोड़ रुपए की डकैती की वारदात तबादला उद्योगज् की गंभीर और शर्मनाक परिणति है

प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा चुकी, चला-चली की बेला में कांग्रेस के लोग लूट-खसोट में लगे हुए हैं और छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बनाकर रख दिया : चौधरी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओ.पी. चौधरी ने रायगढ़ के ऐक्सिस बैंक में मंगलवार को हुई 7 करोड़ रुपए की डकैती को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि ट्रांसफर उद्योग से निकले पुलिस प्रोडक्ट कानून-व्यवस्था संभालने के बजाय अपनी कीमत वसूलने में लगे हैं और उन्होंने छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बना दिया है। श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश में चहुँओर अपराधियों-आतंकवादियों-माफियाओं का जंगलराज चल रहा है और प्रदेश में किसी अपराधी को कानून का खौफ नहीं रह गया है। दिनदहाड़े अंजाम दी गई डकैती की इस वारदात ने प्रदेश सरकार के कानून-व्यवस्था की बेहतरी के तमाम दावों का खोखलापन एक बार फिर सामने ला दी है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार सभी विभागों में च्तबादला उद्योगज् चला रही है। पैसे लेकर पोस्टिंग की जा रही है। पुलिस महकमे में भी यही चल रहा है। इसी कारण पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा चुकी है। आज सत्ता से चला-चली की बेला में कांग्रेस के लोग पूरी तरह लूट-खसोट में लगे हुए हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news