महासमुन्द
विश्वकर्मा जन्मोत्सव में शामिल हुए बजरंगी
20-Sep-2023 7:34 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 सितम्बर। भगवान विश्वकर्मा जन्मोत्सव पर बजरंग दल के तमाम लोगों ने महासमुंद नकुल ढीढी उद्यान के सामने विराजित विश्वकर्मा की पूजा अर्चना सुख समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर जिला सुरक्षा प्रमुख छबि सिन्हा, जिला मीडिया प्रभारी गुड्डा सिन्हा, छात्र प्रमुख नरेश, गौरक्षा प्रमुख सुमन शेंद्रे, नगर संयोजक प्रभात पाटकर, मुकेश कुमार, निकुंज सोनी, मेघनाथ, राजा सोनवानी, गोलू सिन्हा, नारायण साहू, मनोज सेन, शिवम साहू, मुकेश श्रीवास्तव, कैलाश भोई, हिमंाशु साहू, सुरज साहू आदि उपस्थित थे।