बेमेतरा

गणपति बप्पा मोरया.. के जयकारे के साथ घरों और पंडालों में पधारे गणपति
20-Sep-2023 7:37 PM
गणपति बप्पा मोरया..  के जयकारे के साथ घरों और पंडालों में पधारे गणपति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 20 सितम्बर। विघ्नहर्ता गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर समेत ग्रामीण अंचल में पंडालो में विधि-विधान से श्री गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना हुई। मंगलवार सुबह से ही समिति के सदस्य मूर्तिकार के पास अपने साधन से मूर्ति लेने पहुंचे थे। इसके अलावा हजारों भक्तों घरों में श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना की है। जहां घरों को मूर्ति की स्थापना के लिए विशेष रूप से सजाया गया है।

हवन-पूजन के बाद विधि-विधान से पंडालों में प्रतिमाओं की स्थापन 

शहर के मोहभ_ा, सिंघौरी, ब्राम्हण पारा, पालिका बाजार काम्प्लेक्स, तहसील कार्यालय, गस्ती चौक, बाजार पारा, कोबिया वार्ड, कुर्मी पारा, सोनी पारा, किसान भवन समेत अन्य वार्डों में श्री गणेश की मूर्ति स्थापना के लिए आकर्षक पंडालों का निर्माण किया गया है। पंडितों के मार्गदर्शन में हवन-पूजन के पश्चात पंडालो में पूरे विधि-विधान से श्री गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। इस बार 10 दिनों तक गणेशोत्सव की धूम रहेगी।

गणेशोत्सव को लेकर भक्तों में खासा उत्साह 

बेमेतरा शहर में सबसे ऊंची 14 फीट की मूर्ति का निर्माण गणेश यादव ने किया है। गणेश यादव ने बताया कि इस वर्ष बीते साल की तुलना में मूर्तियों की बिक्री में 25 फीसदी इजाफा हुआ है। इस वर्ष गणेशोत्सव को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है। मूर्ति निर्माण की लागत बढऩे के बावजूद बड़ी संख्या में भक्त मूर्ति लेने पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी प्रतिमाओं की स्थापना की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news