धमतरी

गणेश घाट सिहावा में ऋषि पंचमी धूमधाम से मना
20-Sep-2023 7:43 PM
गणेश घाट सिहावा में ऋषि पंचमी धूमधाम से मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 20 सितम्बर। गणेश घाट सिहावा में ऋषि पंचमी धूम धाम से मनाया गया। ऋषि पंचमी समिति सिहावा के अध्यक्ष बलदेव निषाद के अगुवाई में महानदी के उदगम स्थल गणेश घाट सिहावा  में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गुरू भाइयों व आमन्त्रित जनों ने गुरु आश्रम में पूजा अर्चना कर औघट बाबा,व अन्य देवी-देवताओं को माथा टेका व  प्राचीन ऋषि परम्परा का निर्वहन करते हुए दुर्लभ जड़ी बूटियों का सेवन किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में गढ़ की देवी देवताओं,ऋषि मुनिओं की परम्परानुसार परघोनी ,स्वागत सम्मान ,पूजा अर्चना किया गया। गुरु भाइयों ने क्रमवार होकर गुरु महराज से आशीर्वाद लिया। तथा नये गुरु भाइयों को जनकल्याण व धर्म के मार्ग पर चलने की सीख देते हुए पाठ पीढा गुरु महाराज द्वारा प्रदान की गई। मौके पर गुरु आश्रम पहुँचे पूर्व विधायक श्रवण मरकाम,कर्णेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ने उपस्थित जनों को ऋषि पंचमी की शुभकामना प्रदान की।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बलदेव निषाद, मान सिंह पटेल, राज कुमार निषाद, नेहरू पटेल , ज्ञान सागर पटेल, प्रीतम पटेल, राजेश यदु, माहरू साहू, अमृत साहू, संजय सारथी, रामसिंग पटेल, कलम सिंह पवार, रामाराव बघेल, राजेश यदु, ललित निर्मलकर,  जीतू यादव सहित दूर दूर से आए गुरुभाई व  ग्रामीणों की उपस्थिति रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news