रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 सितंबर। सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत माकुडी-सिरपूर टाउन सेक्शन में तीसरी लाइन को जोडऩे एवं विद्युतीकरण कार्य 22 से 26 सितम्बर, तक किया जाएगा ।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी एवं कुछ रद्द की गई हैं।
परिवर्तित मार्ग
25 सितम्बर, को 22815 बिलासपुर-एरणाकुलम एक्सप्रेस।
25 सितम्बर को 12390 चेन्नई-एरणाकुलम एक्सप्रेस। परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा जंक्शन-दुव्वाडा-सिम्हाचलम उत्तर-विजयनगरम जंक्शन- रायगढा- टिटलागढ़-रायपुर -नागपुर होकर रवाना होने वाली गाडिय़ां-
20 एवं 25 सितम्बर को 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस।
20 एवं 25 सितंबर 20806 नई दिल्ली-विशाखापटनम एक्सप्रेस ।
21 सितम्बर को 20803 विशाखापटनम-गाधींधाम एक्सप्रेस। 24 सितम्बर को 20804 गाधींधाम-विशाखापटनम- एक्सप्रेस । 22 एवं 25 सितम्बर को 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस।
20 एवं 24 सितम्बर को 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस। 25 सितम्बर को 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस । 25 सितम्बर को 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस। 24 सितम्बर को 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस।
रद्द होने वाली गाडिय़ां:-
23 एवं 26 सितम्बर 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
22 एवं 25 सितम्बर को 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द ।
27 सितम्बर को 07255 हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द ।
20 एवं 25 सितम्बर को 03253 पटना-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द । 22 सितम्बर को 17321 वास्को डिगामा-जसीडीह जंक्शन एक्सप्रेस रद्द। 25 सितम्बर को 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस रद्द ।
22 सितम्बर को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द। 23 सितम्बर, को 07051 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द । 26 सितम्बर को 07052 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द ।
रेल रोको आंदोलन, गीतांजलि आजाद हिंद समेत कई ट्रेनें रद्द
दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों में कुड़मी रेल रोको आंदोलन के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली ट्रेनों का संचालन 20-21 को प्रभावित हो रहा है 7 यानी ये ट्रेनें 21,22 को बिलासपुर रायपुर नहीं आएंगी। विवरण इस प्रकार है।
रद्द की गई गाडियां:
20 सितम्बर को 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द। 20 सितम्बर को 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द। 20 सितम्बर को 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल रद्द । 20 सितम्बर को 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल रद्द।