रायपुर

तिलक नगर में बैडमिंटन एवं टेटे के लिए मिनी इंडोर स्टेडियम लोकार्पित
21-Sep-2023 8:16 PM
तिलक नगर में बैडमिंटन एवं टेटे के लिए मिनी इंडोर स्टेडियम लोकार्पित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 सितंबर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 1 के अंतर्गत बाल गंगाधर तिलक नगर वार्ड नम्बर 18 के गुढिय़ारी इलाके के तिलक नगर में नवनिर्मित बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस मिनी इंडोर स्टेडियम का फीता काटकर  महापौर एजाज ढेबर, विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने लोकार्पण किया। इसका निर्माण अधोसंरचना मद से लगभग 1 करोड़ 32 लाख रूपए खर्च किया गया। इस मौके पर  राज्य योग आयोग के अध्यक्ष एवं नगर निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन, वार्ड पार्षद पुरुषोत्तम कामिनी देवांगन, पार्षद श्रीमती दिलेश्वरी अन्नूराम साहू, जोन 1 जोन कमिश्नर राजेश गुप्ता, प्रभारी कार्यपालन अभियन्ता गजाराम कंवर एवं वार्ड के रहवासी, खिलाड़ी, खेलप्रेमियों, नवयुवकों की उपस्थित रहे।

ढेबर और  उपाध्याय ने बैडमिंटन खेलकर शुभारम्भ किया। महापौर ने सभी खिलाडियों, खेलप्रेमियों, राजधानीवासियों को तिलक नगर में बैडमिंटन और टेबल टेनिस मिनी स्टेडियम के लोकार्पण पर हार्दिक बधाई दी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news