महासमुन्द
डूबने से दो की मौत
21-Sep-2023 9:22 PM

महासमुंद, 21 सितंबर। महासमुंद जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में डूबने से दो की मौत होने पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। खल्लारी थाना अंतर्गत कमरौद के शीतला तालाब में 18 और 19 सितम्बर की दरमियानी रात प्रेम पटेल पिता कामता (17) कमरौद की पानी में डूबने से मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है। ॉ
तुमगांव थाना क्षेत्र के डोंगा पुलिया डेम बिरबिरा में मछली पकडऩे गए 11 वर्षीय लडक़े की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक का नाम सहबाज खान पिता अमजद उम्र 11 साल पिरदा का निवासी बताया गया है। वह 19 सितम्बर को शाम 4.40 बजे मछली पकडऩे गया था। जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट पर से पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है।