बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 सितम्बर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने 44 लाख 80 हजार रुपये के सात कार्यों का भूमिपूजन- लोकार्पण किया।
दोपहर बाद श्री जैन अपने सहयोगियों के साथ आसना, कालीपुर, बालिकोंटा व परपा पंचायत पहुंचे थे। आसना के छेपड़ागुड़ापारा में 12 लाख 32 हजार रुपये की लागत से बनने वाली सीसी सडक़ का भूमिपूजन किया। आसना के छेपड़ागुड़ा में भगवान गणेश की प्रतिमा की पूजा कर विधायक जैन ने शीश नवाया वहीं कालीपुर, बालिकोंटा की देवगुडियों में पूजा पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुए। स्थानीय देवी- देवताओं का जयकारा लगाया गया।
छेपड़ागुड़ा में प्रगति युवा मंच के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। यहां के बाद कालीपुर पहुंचे विधायक श्री जैन ने पहले स्थानीय मातागुड़ी में पूजा- अर्चना की। तत्पश्चात तीन विकास कार्यों - हलबा समाज भवन निर्माण, हिंगलाजिन मातागुड़ी तथा माता मंदिर के पास बोरिंग खनन कार्य का भूमिपूजन किया। इन तीन कार्य के लिए 16.33 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। कालीपुर के बाद ग्राम पंचायत बालिकोंटा व परपा में भी भूमिपूजन- लोकार्पण किया। बालिकोंटा में हिंगलाजिन मातागुड़ी के लिए भूमिपूजन किया गया। इसी प्रकार परपा में गदबा समाज के भवन का लोकार्पण करने के साथ सीसी सडक़ निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया।
हेमलता की सफलता दोहराने की विधायक ने दी प्रेरणा
इस साल आसना की बेटी हेमलता पिता रनु कश्यप का चयन एमबीबीएस में हुआ है। छेपड़ागुड़ा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक जैन ने अन्य बेटियों को भी हेमलता की सफलता दोहराने की प्रेरणा दी। उन्होंने वन अधिकार पट्टा हासिल करने वन समिति की बैठक कर समस्त औपचरिकता पूर्ण करने के बारे में भी बताया। प्रगति युवा मंच की सभी मांगों को पूर्ण करने आश्वस्त करते कहा कि वे झूठी घोषणाएं कभी नहीं करते हैं, जो भी कहते हैं उसे हर हाल में पूरा करते हैं।
विधायक रेखचंद जैन के साथ नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, राजस्व सभापति राजेश राय, पार्षद सुखराम नाग, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गौरनाथ नाग, आसना सरपंच प्रवीर देहारी, उप सरपंच रामनाथ कश्यप, आदि सैकड़ों ग्रामीण कार्यक्रमों के दौरान चारों पंचायतों में मौजूद थे।