बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 सितंबर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने गणेश चतुर्थी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया, साथ ही करीब 50 स्टूडेंट्स ने रक्तदान किया।
बताया जा रहा है कि मेकाज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे वर्ष 2020 के छात्र-छात्राओं के द्वारा गणेश प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही दोनों पहर पूजा करने के साथ ही रक्तदान शिविर लगाने की बात कही गई।
इन छात्र छात्राओं का कहना था कि मेकाज में रोजाना बस्तर जिले से ग्रामीण अपना उपचार करने के लिए आते रहते हंै, ऐसे में कई ग्रामीण तो ऐसे भी होते है जिन्हें हिंदी तक समझ में नहीं आती है। ऐसे मरीज जिन्हें रक्त की जरूरत होती है, ऐसे में वे रक्त की व्यवस्था तक सही रूप से नहीं करा पाते है, ऐसे में छात्र छात्राओं के द्वारा दिए गए रक्तदान आदिवासी क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के काम आएंगे। रक्तदान के दौरान छात्र छात्राओं ने आगे बढक़र रक्तदान किया।