बेमेतरा

अमानक बीज, कीटनाशक व खादों की जांच जारी
22-Sep-2023 4:01 PM
अमानक बीज, कीटनाशक व खादों की जांच जारी

गुणवत्ता खराब होने पर लगेगा बैन, लैब भेजे जा रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 22 सितम्बर। काश्तकारी जिले में खाद, बीज व कीटनाशकों के गुणवत्ता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में सैंपल लिए गए हैं। जिले में जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकारी समिति के बीज का एक सैंपल अमानक पाया गया। बीज के अलावा कीटनाशी के पांच सैंपल अमानक मिले। जिले में अमानक पाए गए बीज व कीटनाशी पर प्रतिबंध लगाया गया है।

ज्ञात हो कि कास्तकारी जिले में खरीफ फ सल के दौरान खाद, बीज व कीटनाशी गुण नियत्रंण के लिए लक्ष्य तय किया गया है, जिसके अनुसार जिले में उर्वरक गुणवत्ता जांच के लिए सीजन के दौरान कुल 150 सैंपल लिए जाने हैं, जिसमें 65 सैंपल सहकारी संस्था व 85 निजी संस्थाओं के हैं। जिले में लक्ष्य से अधिक सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 92 सहकारी समिति व 66 निजी संस्थानो को मिला कर 158 सैंपल लिए गए हैं। सभी नमूनों को जांच के लिए रायपुर की प्रयोगशाला में भेजा गया है, जिसमें से 129 सैंपल की रिपोर्ट कृषि विभाग को प्राप्त हो चुकी है। सभी मानक स्तर के पाए गए। शेष 25 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। 4 सैंपल को प्रयोगशाला द्वारा निरस्त किया गया है।

सहकारी समिति का एक नमूना अमानक, लगी रोक

जिले में बीज की मानक जांच के लिए कुल 255 सैंपल का लक्ष्य तय किया गया है। 255 नमूनों में से 192 नमूना सहकारी समिति व 63 नमूने निजी संस्था से लिए जाने हैं। अब तक जिले में 162 नमूने सहकारी समिति व 84 नमूने निजी संस्थाओं से लिए गए हैं। जिले के सहकारी समितियो से लिए गए 162 नमूनों में से 158 नमूनों का मापदंड मानक पाया गया है। वहीं एक नमूने का सैंपल अमानक पाया गया है। वहीं निजी संस्था के सभी 59 सैंपल रिपोर्ट मापदंड के मानक के अनुसार पाए गए हैं। 28 सैंपल का रिपोर्ट विभाग को प्रयोग शाला से मिलना बाकी है। कृषि विभाग द्वारा मापदंड के अनुरूप अमानक पाए गए सैंपल पर प्रतिबंध लगाया गया है।

जिले में 80150 टन उर्वरक की खपत सबसे अधिक

जिले में खरीफ सीजन के दौरान सहकारी व निजी संस्थानों के द्वारा कुल 7747 एमटी उर्वरक की बिक्री की जा चुकी है, जिसके बाद जिले में अभी 8294 एम टी खाद का भंडारण शेष है। कृषि प्रधान जिले में यूरिया, डीएपी, एमओपी, एनपीके, एसएसपी की खपत की जाती है, जिसमें सबसे अधिक यूरिया व डीएपी का उठाव है। खाद के अलावा समितियों में किसानों को बीज भी उपलब्ध कराया गया है, जिसमें इस खरीफ सीजन में सूचीबद्ध 15 तरह के बीज किसानों को उपलब्ध कराए गए हैं। जिले में किसानों को 38367 क्विंटल बीज का वितरण सहकारी समितियों द्वारा किया गया है। इसके आलावा किसानों ने निजी दुकानों से नकद बीज भी खरीदे हैं।

कीटनाशक के 40 सैम्पल में 5 फेल

जिले के जारी फ सल सीजन के दौरान कीटनाशक के लिए गुण नियत्रंण कार्यक्रम के तहत निजी व सहकारी संस्थाओं से कुल 40 सेंम्पल लेने का लक्ष्य तय किया गय है। कृषि विभाग की टीम द्वारा जिले में अब तक 42 सैंपल लिए गए, जिसमें से 6 सैंपल सहकारी समिति व 36 निजी संस्थानों से लिए गए। कीटनाशक का नमूनों की जांच राजनांदगांव जिले के लैब से कराई गई है। जांच के बाद आई रिपोर्ट के अनुसार सहकारी समितियों के 2 नमूनों की रिपोर्ट मानक स्तर व 2 की रिपोर्ट अमानक मिली है। वहीं निजी संस्थाओं के 19 सैंपल की रिपोर्ट मानक और 3 अमानक मिले हैं। कृषि विभगा द्वारा प्रयेागशाला को भेजे गए 42 सैंपलों में 12 को निरस्त किया गया है। शेष 26 की रिपोर्ट विभाग को प्रापत हो चुकी है। वहीं 4 की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में अमानक स्तर के कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

अनुविभागीय अधिकारी कृषि दीपक कुमार साहू कहा कि जिले में खरीफ सीजन के दौरान उर्वरक (खाद), बीज व कीटनाशक का सैंपल लिया गया है, जिसमें से उर्वरक का सभी सेंपल मानक स्तर काव पाया गया है। बीज का एक सैंपल अमानक स्तर का होना पाया गया है। कीटनाशक का 5 सैंपल अमानक पाया गया है। अमानक पाए गए सैंपल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news