बेमेतरा

बाइक शो रूम में लगी आग, 13 बाइक, टायर, बैटरी व पॉर्ट्स खाक
22-Sep-2023 4:48 PM
बाइक शो रूम में लगी आग, 13 बाइक, टायर, बैटरी व पॉर्ट्स खाक

 दुर्घटना शॉर्ट सर्किट के कारण होने की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 22 सितम्बर। देवकर में आगजनी का बड़ा मामला सामने आया, जिसमें बुधवार बीती रात करीब 1 बजे नगर के में किराए की दुकानें संचालित टीवीएस मोटरसाइकिल शोरूम में आग लगने से लाखों रुपए की मोटरसाइकिल है वह उसके पॉट्स सहित अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गया। आशंका जताई जा रही है कि यह आगजनी की घटना सार सर्किट की वजह से हुई है जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

फिलहाल मामले की पुलिस को सूचना दे दी गई है, जिसमें जल्दी ही रिपोर्ट दर्ज होने के आधार पर तहकीकात शुरू की जाएगी। हालांकि इस हादसे में दमकल वाहन की अनुपलब्धता को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त स्थानीय स्तर पर फायरब्रिगेड वाहन न होने से आगजनी पर अन्य इलाकों के अग्निशमन वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है। लेकिन बुधवार के हादसे के समय ज्यादातर नजदीकी इलाकों की दमकल गाडिय़ां या तो कंडम अवस्था में हैं या खराब होकर पंचायतों में शो-पीस बनी हुई हैं अन्यथा कहीं पर गाड़ी को मरम्मत के लिए भेजा जाना बताया जाता है। इसी चक्कर में बुधवार की घटना में जिला मुख्यालय से फायर बिग्रेड गाड़ी सूचना के करीब दो घंटा देरी होने से शो-रूम में लगी आग बड़े पैमाने पर फैल गई, जिस पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।

दरअसल नगर में करीब पांच वर्षों से संचालित टीवीएस शो रूम में बीती बुधवार आधी रात एक बजे के करीब अचानक आग लगी, जिससे धुआं उठते देख शो-रूम के बाजू में रह रहे लोगों ने तत्काल शोरूम मालिक धनेश्वर साहू को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस व फ ायर ब्रिग्रेड को सूचना देने के बाद आग बुझाने का प्रयास किया गया। लगभग तीन घण्टे के बाद ही आग पर नियंत्रण हो पाया।

शोरूम संचालक धनेश्वर साहू से मिली जानकारी के मुताबिक आगजनी से 13 मोटरसाइकिलें, टायर, बैटरी, उनके पार्ट्स एवं कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर नष्ट हो गए, जिसकी अनुमानित कीमत कुल करीब 12 लाख रुपये से अधिक हैं। मकान मालिक जीवन सिंह राजपूत ने बताया कि आगजनी की घटना से मकान में काफी नुकसान पहुंचा है। छत के प्लास्टर गिर रहे हैं और साथ ही बिजली वायरिंग पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई है। नुकसान का अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सका है। लेकिन करीब-करीब पांच लाख के आसपास का नुकसान की बात कही जा रही है।

नगर पंचायत साजा के सीएमओ आरएल सुधाकर ने कहा राशि के अभाव व गाड़ी के खराब होने की स्थिति में रिपेयरिंग के लिए शोरूम भेजा गया है, जहां गाड़ी की रिपेयरिंग तो हो गई है लेकिन राशि की व्यवस्था नहीं होने के चलते लाया नहीं जा सका है। वहीं नगर पंचायत परपोड़ी के अकाउंटेंट दीपक शुक्ला ने पत्रिका को बताया कि हमारे यहां गाड़ी उपलब्ध है। चालक भी हैं पर गाड़ी को ऑपरेट करने के लिए फ ायर फ ाइटर नहीं हैं, जिसके चलते इमरजेंसी में हम गाड़ी नहीं भेज पा रहे हैं। रही बात कल की तो हमको ऐसा कोई कॉल नहीं आया।

जल्द जांच की जाएगी

पुलिस चौकी प्रभारी वाईके जंघेल ने बताया कि यह घटना रात की है। सूचना मिलते ही चौकी की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस संबंध में जल्द ही जांच-तफ्तीश की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news