बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 सितम्बर। ग्राम मल्दा में 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नांदघाट पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी अनुसार ग्राम मल्दा के आबादी पारा में गणेश पंडाल के पास एक 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर मामले को जांच में लिया। जांच के दौरान मृतक की पहचान मल्दा निवासी गवेंद्र यादव पिता रवि यादव 22 वर्ष के रूप की गई है। घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी कल्याणी साहू भी मौके पहुंची। वहीं रायपुर से आए फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवागढ़ भेजा है। शाम 5.30 बजे तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।