बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 सितम्बर। ग्राम भिंभौरी में सडक़ हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक एक मोटर साइकिल पर सवार होकर सिलतरा जा रहे थे कि अनियंत्रित होकर बाइक सहित सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेरला से सिलतरा मार्ग में मंगलवार की रात मोटर साइकिल में सवार दो व्यक्तियों की पेड़ से टकराने के बाद मौत हो गई। बताया गया कि मोटर साइकिल से सिलतरा प्लान्ट जाने के लिए ग्राम मेडेसरा से ऋषि यादव ग्राम मेडेसरा उम्र 28 साल व उसके साथ संतोष नेताम ग्राम मेडेसरा उम्र 47 साल त्यौहार में आने के बाद वापस जा रहे थे कि रात में ग्राम देवसरा मोड़ के पास वाहन से संतुलन खोने के बाद दोनों मोटर साइकिल सहित सडक़ किनारे पेड से टकरा गए। हादसे में दोनों के सिर व अन्य अंगों में गंभीर चोटें आईं। राहगीरों व लोगों की मदद से दोनों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर मौजूद डॉक्टर ने दोनों की मौत होने की जानकारी दी। डॉक्टर द्वारा पुष्टि होने के बाद मृतकों का शव मरचुरी में रखा गया, जहां पर बुधवार को पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
ो