धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 22 सितम्बर। सिहावा विधानसभा के विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव की अनुशंसा से ग्राम लिखमा में शीतला मंदिर प्रांगण में आहता निर्माण कराने हेतु ग्रामवासियों ने मांग रखी थी जिसे क्षेत्रीय विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने सहजता से स्वीकार करते हुए मांग को पूरा किया और आहता निर्माण हेतु 05.00 लाख रू. की राशि स्वीकृत की। साथ ही ग्राम बेलरगांव में पटेल समाज के द्वारा सामुदायिक भवन का मांग किया था जिसे भी विधायक महोदय द्वारा सामुदायिक पटेल समाज बेलरगांव हेतु 05.00 लाख रू. की राशि स्वीकृत की जिसका भूमिपूजन किया गया।
विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के द्वारा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य हेतु आभार व्यक्त करते हुए संबंधित ग्रामवासियों के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किये। उक्त कार्यक्रम में अख्तर खान विधायक प्रतिनिधि, एल.एल.ध्रुव पीसीसी सदस्य, राजू सोम सरपंच संघ अध्यक्ष, सविता सोन, सरपंच ग्राम पंचायत लिखमा, प्रफुल्ल चंद मरकाम 20 कोस बस्तर 7 पाली 16 परगना सिहावा पैरी नदी ठाकुर पुजारी भंगाराम राव जी, दुलेराम समरथ, हरिदेव पटेल एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।