धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 22 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रेमलता नागवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को नारी शक्ति वंदन अधिनियम महिला आरक्षण बिल नवीन संसद भवन में विशेष सत्र में लाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने कहा है कि ये बिल 27 साल के कठिन और अनेक रुकावटों के बाद अंतत: केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिया है इस बिल से महिलाओं को राजनीति के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी का अवसर मिलेगा। भाजपा ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं का सम्मान किया है। इस बिल से महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं की अहम भूमिका रहेगी। वहीं उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा है की कांग्रेस महिला विरोधी है कई सालों तक सरकार में रहने के बाद भी कांग्रेस ने महिला आरक्षण के विषय में नहीं सोचा कांग्रेस अगर महिलाओ को लेकर गंभीर होती तो यह बिल कब का पास हो गया होता परंतु कांग्रेस सिर्फ बिल पास होने का श्रेय लेना चाहती है, कांग्रेस ने कभी भी ऐसा कोई का नहीं किया है जिससे जनता को लाभ मिल सके।
भाजपा नेत्री प्रेमलता नागवंशी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम महिला आरक्षण बिल जो सांसद के नये भवन में लाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं देश की सभी महिला शक्तियों को इस अवसर पर शुभकामनाएँ भी प्रेषित कीं।