बस्तर

मजदूरी नहीं, मजदूर पहुंचे जनपद पंचायत, सौंपा ज्ञापन
22-Sep-2023 10:06 PM
मजदूरी नहीं, मजदूर पहुंचे जनपद पंचायत, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22  सितंबर।
  नेतानार, गोपापदर सडक़ के 26 मजदूर मजदूरी का भुगतान न होने की शिकायत लेकर जनपद पंचायत जगदलपुर पहुंचे। जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने नरेगा कार्यक्रम अधिकारी को जांच कर तत्काल जानकारी देने कहा है।

पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ने लिखित आवेदन में कहा कि लगातार मनरेगा में मजदूरी भुगतान मजदूरों को प्राप्त न होने की शिकायत प्राप्त होती है। तकनीकी कमी ,अन्य लोगों के नाम मस्टररोल में भरने के कारण असल मजदूरों को भुगतान नहीं हो पाता, इसमें सुधार होना जरूरी है, वरना मजदूरों के साथ अन्याय होता रहेगा। मजदूरों को मजदूरी का भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी सुब्रतो  ने दी।

ग्राम पंचायत में जाकर कार्यक्रम अधिकारी ने सभी का पास बुक जांच कर भुगतान करवाने की बात की। शिकायत करने गणेश नागवंशी, धनीराम, मागें नाग, मोहित नाग, परदेशी नाग, सामना नाग, मंगल नाग, बुधरू नाग, आयता नाग, दशरू नाग, परदेशी नाग, सोमवार, कमला नाग, सोमी नाग, टाठरू, लछिनधर नाग, कार्तिक नाग, सुकरा नाग, देवनाथ नाग, कमलसाय नाग, लखनऊ नाग, लेखन नाग, सामू नाग, झितरू नाग जनपद पहुंचे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news