बस्तर

नक्सल धमाके में घायल जवान को भेजा रायपुर
23-Sep-2023 1:25 PM
नक्सल धमाके में घायल जवान को भेजा रायपुर

दुरधा के जंगल में आईईडी की चपेट में आया था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23  सितंबर।
बीजापुर जिले के  जांगला थाना क्षेत्र के दुरधा के जंगल में शुक्रवार को आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से डीआरजी जवान घायल हो गया था। घटना के बाद तत्काल साथियों ने उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया। जवान की हालत को देखते हुए उसे मेकाज जगदलपुर रेफर किया गया, जहां जवान की हालत को देखते हुए आज सुबह उसे वायुसेना के चॉपर से रायपुर भेज दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को डीआरजी जवानों की टीम बीजापुर की टीम जांगला व नैमेड़ थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव कैका, दुरधा व मोसला की तरफ नक्सल विरोधी अभियान पर निकली हुई थी। सर्चिंग से वापसी के दौरान दोपहर एक बजे के करीब दुरधा के जंगल में आईईडी ब्लास्ट होने से डीआरजी जवान सन्नू हेमला (45 वर्ष) इसकी चपेट में आकर घायल हो गया।

घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से जवान की हालत को देखते हुए उसे मेकाज रेफर कर दिया गया। शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे जगदलपुर लाया गया, जहां से जवान को बेहतर उपचार के लिए एसआईसीयू में भर्ती किया गया।

शनिवार की सुबह करीब 8.49 बजे उसे मेकाज से एंबुलेंस के माध्यम से उसे एयरपोर्ट ले जाया गया। यहां वायुसेना के चॉपर से रायपुर भेज दिया गया। इस दौरान परपा थाना की पेट्रोलिंग वाहन के साथ ही एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर, परपा थाना प्रभारी लालजी सिन्हा के अलावा अन्य जवान मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news