बेमेतरा

बेमेतरा, 23 सितम्बर। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में जिले के 126 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर कुल 664056.8 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है। जिले के समस्त उपार्जन केन्द्रों से समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का जिले एवं अन्य जिले बिलासपुर, रायगढ़, सक्ती, दुर्ग एवं रायपुर के राईस मिलर्स द्वारा कस्टमिलिंग के लिए 9 मार्च तक संपूर्ण उपार्जित धान का शत प्रतिशत उठाव के विरूद्ध 89 प्रतिशत चावल भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में अब तक जमा किया जा चुका है।
उक्त जानकारी जिला खाद्य अधिकारी नितिन त्रिवेदी ने दी। कलक्टर पीएस एल्मा ने ऐसे 22 राईस मिलर्स जिनके द्वारा धान उठाव के विरूद्ध भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में 25 प्रतिशत चावल जमा किया जाना शेष है को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। निर्धारित समयावधि तक उठाव किये गए धान के विरूद्ध अनुपातिक चावल जमा नहीं किये जाने पर संबंधित राईस मिलर्स के विरूद्ध चावल उपार्जन आदेश 2016 के प्रावधनों एवं छग राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित से किये गये अनुबंध के शर्तों के अंतर्गत आगामी 03 वर्षों के लिए कस्टम मिलिंग के लिए काली सूची में दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।