बेमेतरा

बेमेतरा, 23 सितम्बर। छग सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ वर्तमान सरकार के जन घोषणा में अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को रिक्त पदों में नियमितिकरण की कार्रवाई की जाएगी एवं किसी की भी छंटनी नहीं की जाएगी की घोषणा की गई थी।
इंद्रजीत चन्द्राकर ने बताया कि लगभग 5 वर्ष व्यतीत होने को है, लेकिन नियमितीकरण की कार्रवाई लंबित होने के साथ-साथ हाल ही में मुख्यमंत्री के द्वारा 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि की घोषणाएं के उपरांत भी बहुताय विभागों में लागू नहीं किए जाने से संविदा कर्मचारियों के वेतन में आर्थिक क्षति पहुंच रही है। नौकरी की सुरक्षा एवं वेतन वृद्धि नहीं मिलने के कारण संविदा कर्मचारी अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहें है। जिससे शासन-प्रशासन के प्रति अविश्वास एवं आक्रोश व्याप्त है। बताया गया कि नियमितीकरण एवं छटनी रोकने के संबंध में कार्रवाई किए जाने की मांग को पूर्ण किए जाने सहित अप्राप्त 27 प्रतिशत वेतनवृद्धि सर्व विभागों के योजनाओं में लागू किए जाने के लिए समस्त संविदा अधिकारी-कर्मचारी 23 एवं 24 सितम्बर को अवकाश लेकर मुख्यालय से बाहर (दो दिवसीय सामूहिक आंदोलन आक्रोश रैली) रायपुर पर रहेंगे।