धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 सितम्बर। धमतरी पहुंची भाजपा की परिवर्तन यात्रा की आमसभा हजारों की संख्या में जनमानस की उपस्थिति में लोगो ने छत्तीसगढ़ में परिवर्तन का संकल्प लिया। इस आमसभा में विशेष रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, रंजना साहू रामू रोहरा, नीलू शर्मा, शशि पवार, राजीव पांडे कमलभंज देव, इंदर चोपड़ा निरंजन सिन्हा, हेमलता शर्मा, रेशमा शेख निर्मल बरडिया उपस्थित हुए।
सभा में उपस्थित मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित बृजमोहन अग्रवाल जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धमतरी से मेरा संबंध 40 वर्षों से यह धमतरी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव पंडरी राव कृदत्त ताराचंद हिंदुजा विष्णु हिरवानी जैसे लोगों की पुण्य भूमि है यह वही धमतरी है जब धमतरी और कुरूद में हलचल होती है तो पूरे छत्तीसगढ़ में हलचल होता है ।
उन्होंने आगे कहा की रायपुर से लेकर धमतरी तक धमतरी से लेकर के जगदलपुर तक धमतरी से दुर्ग तक धमतरी से नगरी तक धमतरी से चारों दिशाओं में सडक़ों का निर्माण भाजपा की कार्यकाल में हुआ था परंतु आज तक इन 5 वर्षों में उन सडक़ों का संरक्षण का काम भी कांग्रेस की सरकार नहीं कर पा रही है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस सरकार ने घर घर शराब पहुंचाने का ही कार्य किया है कोई विकास का काम नहीं किया है। सरकार ने अपने घोषणा पत्र पर 10 लाख नौकरी नौकरी देने की बात की थी बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था पर सरकार ने नौजवानों के ही बेरोजगारी भत्ते पर भी डांका डाला है नौकरियों को भी बेचा है, सबसे बड़ा उदाहरण है पीएससी में हुए घोटाले जिसमें कांग्रेसियों के करीबियों को उनके रिश्तेदारों को अधिकारियों के करीबियों को उनके रिश्तेदारों को नौकरी दे दी गई है। इसका ताजा उदाहरण है शिवम देवांगन नाम के युवक का है जिनका पीएससी में 771 अंक और 713 अंक वाले अभ्यर्थी का चयन हो जाना है।
कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव के समय वादा किया था कि नगर निगम में जब उनकी सरकार बनेगी संपत्ति कर आधा कर दिया जाएगा संपत्ति कर आधा तो नहीं हुआ, परंतु संपत्ति के साथ-साथ सफाई के टैक्सों में भी इजाफा कर दिया गया है आवास पर किसी भी प्रकार का पहल इस सरकार ने नहीं किया है 16 लाख परिवारों का आवास छत्तीसगढ़ में अभी भी रुका हुआ है।
छत्तीसगढ़ सरकार में अपराध चरम सीमा पर है सनातन पर निरंतर प्रहार हो रहे हैं कवर्धा की घटना, बिरनपुर को घटना, भिलाई की घटना इसके ताजा उदाहरण है।
अजय चंद्राकर ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण से बड़ा सारथी महाभारत में कोई नहीं था वैसे ही इस परिवर्तन यात्रा में यात्रा के प्रभारी शिवरतन शर्मा इस यात्रा के कुशल सारथी है। भूपेश बघेल और उनकी सरकार के विदाई के दिन करीब है और इस बात की पुष्टि इस परिवर्तन यात्रा को मिल रही जन समर्थन करती है यह जन समर्थन इस बात का गवाह है की छत्तीसगढ़ में परिवर्तन अवश्य होगा।
उन्होंने कहा उन्होंने कहा कि आज धमतरी की पहचान कीचड़ से युक्त हो गई है। धमतरी के चारों प्रवेश मार्ग आप किसी भी दिशा से धमतरी में प्रवेश करें आपको कीचड़ युक्त सडक़े मिलेंगे 4 से 5 सडक़ जो धमतरी नगर में प्रवेश करते है वह आज दयनीय स्थिति में है और नगर निगम धमतरी यह मांग करती है कि केंद्र रिंग रोड का निर्माण करे जो कार्य संधारण के लिए आपको दिए गए हैं वह तो आप पूरा कर ले ये आरोप लगाते हैं। मोदीजी पर कि सडक़ों के निर्माण का कार्य मोदी जी का है। इनको जानकारियां पुख्ता रखनी चाहिए मैं इस सभा के माध्यम से आप सबको बता देना चाहता हूं कि मोदी जी के प्रथम कार्यकाल में और भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर रमन सिंह जी के कार्यकाल में धमतरी में बड़ी योजनाएं लागू हुई बड़ी योजनाएं प्रारंभ हुई बड़ी रेल लाइन का कार्य पिछले विधानसभा के पूर्व पीयूष गोयल ने घोषणा की उसका कार्य आज तीव्र गति से चल रहा है। अभनपुर और कुछ स्थानों को छोड़ दें तो बड़ी रेल लाइन का काम केंद्री से लेकर के कुरूद तक और धमतरी तक व्यापक पैमाने पर संपन्न हो चुका है। आवर्धन योजना धमतरी में भाजपा के शासनकाल में आई धमतरी को नगर निगम बनाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया।
यात्रा के प्रभारी शिवरतन शर्मा कहा किया जो कांग्रेस की सरकार है वह गरीबों को लूटने वाली सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है। इस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में चिटफंड के पैसों के वापसी का वादा किया पर आज पर्यंत दुर्ग जिले को छोडक़र के और किसी भी जिले में चिटफंड के पैसे की वापसी नहीं हुई दुर्ग जिले में भी केवल 32 करोड़ ही चिटफंड कंपनियों के वापस हुए हैं। इस सरकार ने केवल गरीबों को किसानों को लूटने का कार्य किया केवल बोनस देने में ही कंजूसी नहीं कर रहे साथ में बारदाना उपलब्ध कराने में भी नाकाम रही है ऊपर से गिरदावरी को भी घटा दिया गया है वर्मी कंपोस्ट के नाम पर केवल धूल मिट्टी से युक्त गोबर बेचे जा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि एक बिलासपुर की घटना मैं आपको बताऊं जिसका वीडियो भी उपलब्ध है। बिलासपुर में थाने के उद्घाटन के समय छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की उपस्थिति और बिलासपुर के स्थानीय विधायक शैलेश पांडे कार्यक्रम में थे, और उसे कार्यक्रम में शैलेश पांडे ने खुले रूप से कहा की गृह मंत्री जी थाने में ही सबसे ज्यादा करप्शन होता है। कांग्रेस के विधायक ही स्वीकार किया कि भ्रष्टाचार छोटे से छोटे स्तर पर व्याप्त है इस आधार पर यह कहना कोई गलत नहीं है कि छत्तीसगढ़ में थानों में 307,302 रेप मर्डर चोरी डकैती ऐसे अपराधों के हर थानों में रेट लिस्ट फिक्स है।
सभा में उपस्थित स्थानीय विधायक रंजन साहू ने कहा कि यह जो कांग्रेस की अहंकारी सरकार को कांग्रेस की झूठी सरकार को हमें बदलना है, और इस सरकार को बदलने के लिए यह परिवर्तन यात्रा चल रही, जो आज हमारे विधानसभा के धमतरी नगर में पहुंची है।
रंजन साहू ने कहा नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने देश के बहनों के लिए योजना लोगों के लिए आवास योजना ऐसे बहुत से महती योजना मोदी जी लागू किया है अभी कुछ दिन पूर्व महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 33 फीसदी आरक्षण का विधेयक दिया है।