धमतरी

परिवर्तन यात्रा 15 वर्ष के कुशासन को छिपाने की कोशिश-शरद लोहाना
23-Sep-2023 3:10 PM
परिवर्तन यात्रा 15 वर्ष के कुशासन को छिपाने की कोशिश-शरद लोहाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 23 सितम्बर। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने भाजपा द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा को उनके 15 साल के कुशासन, भ्रष्टाचार बेरोजगारी महंगाई को छुपाने मात्र की नौटंकी करार दिया है।

भाजपा ने सभी वर्गों को 15 साल में छला जनता ने उन्हें लगातार तीन बार जिताया पर जनता को सिर्फ झूठ के अलावा और कुछ नहीं मिला श्री लोहाना ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में पूछा कि वादे के अनुरूप भाजपा ने 2100 रुपये क्विंटल में धान कभी नहीं खरीदा और बोनस भी सिर्फ चुनावी साल में दिया क्यों? पूरे प्रदेश के साथ-साथ धमतरी जिला में भी किसानों ने आत्महत्या की भाजपा ने उनके लिए क्या किया? धमतरी में अपने अधिकारोके लिए लड़ रहे किसानों के ऊपर बर्बरता पूर्वक मारपीट कर जेल में डाल दिया गया। भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए क्या किया? वनोपज के लिए क्या किया? वनोपज पहले सात प्रकार के खरीदते थे अब 67 प्रकार के महुआ का मूल्य पहले 17 रुपये किलो था अब न्यूनतम 30 रुपये किलो है।

तेंदूपत्ता संग्रहको को पत्ते की कीमत 2500 रुपये क्विंटल मिलती थी जो अब बढक़र 4000 हो चुकी है। 15 साल तक गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए क्या किया? अब स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल है, महाविद्यालय है, मेडिकल कॉलेज है। गाय के नाम पर जीवन भर वोट मांगा, उनके लिए क्या किया? प्रभु श्री राम जी के लिए छत्तीसगढ़ में 15 साल क्या किया? आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओ के लिए क्या किया? महिला स्व सहायता समूह के लिये क्या किया?

प्रतियोगी परीक्षाओं में फीस माफी के लिए क्या किया? गरीबों के अच्छे इलाज और सस्ती दावों के लिए क्या किया? चिटफंड कंपनी के घोटालेबाजों को फैलने दिया, कभी छत्तीसगढ़ राज गीत लाने की छत्तीसगढिय़ा महतारी की मूर्ति पूजन की कोशिश क्यों नहीं की? छत्तीसगढिय़ा तीज त्योहार पर छुट्टियां क्यों नहीं दी? बेरोजगारी भत्ते पर झूठ बोलकर कभी नहीं दिया? गाय माता की सुरक्षा के लिए क्या किया? भारतीय जनता पार्टी के 15 वर्षों के कुशासन में धमतरी विधानसभा की गिनती अति पिछड़े क्षेत्र में होती है। ऐसे अनगिनत सवालों का जवाब भारतीय जनता पार्टी से प्रदेश एवं धमतरी विधानसभा की जनता चाह रही है और बीजेपी छत्तीसगढ़ में अपने कुशासन को छिपा कर ईडी के भरोसे चुनाव जीत जाना चाहती है। लेकिन जनता ऐसा होने नहीं देगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news