बेमेतरा

मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को मालवाहक ने पीछे से मारी ठोकर, 2 महिलाओं की मौत
23-Sep-2023 4:11 PM
मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को मालवाहक ने पीछे से मारी ठोकर, 2 महिलाओं की मौत

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 23 सितम्बर।  ग्राम बीजागोड़ में मजदूरों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली को माल वाहक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से ठोकर मार दी। भारी वाहन की ठोकर से ट्रेक्टर का ट्राली पलटने के बाद ट्रॉली पर बैठी दो महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 12 मजदूर घायल हुए जिनमें से गंभीर रूप से घायल 6 महिलाओं की स्थिति को देखते हुए दुर्ग भेजा गया है।

पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साजा थाना क्षेत्र के ग्राम बीजागोड़ के पास मजदूरों से भरे ट्रेक्टर को पीछे से आ रहे माल वाहक वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से ठोकर मार दिया जिससे ट्रेक्टर ट्राली पलट गया। ट्राली पलटने से ट्राली में बैठी 2 महिला मजदूर दब गई जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत गयी। वहीं ट्रेक्टर में सवार 12 मजदूरो को चोट पहुंचा है। 12 मजदूरों में से 6 की गंभीर हालत को देखते हुए साजा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद 108 वाहन से दुर्ग भेजा गया है।

 दोनों मृतका व घायल सभी  एक ही गांव के हैं

सडक़ हादसे में मृत सरिता साहू पति रमेश (34) , गंगोत्री साहू पति मुकेश साहू (33) दोनों ग्राम कोरवाय निवासी है। ट्रेक्टर में इनके आलावा 12 मजदूर घायल हुए है जिनमें महिलाओ की संख्या अधिक है। घायलों में भारती (20), शिमला बाई (26), रोहनी (19), ओम (29), पुनम (19), नीरा (40), चंपा (26), प्रमीला (36), मुकेश कुमार (36), पार्वती बाई (30) शामिल है। 12 घायलो में से भारती, शीमला बाई, रोहनी, ओम, पूनम व तीतीया को प्राथमिक उपचार के बाद दुर्ग रेफर किया गया है। अन्य घायलों का साजा के सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गया था। घायल एक-दूसरे को देखकर रोते बिलखने लगे थे। हादसे के बाद ट्रेक्टर के इंजन तरफ बैठे मजदूर व राहगीरों ने वाहन में फंसे व दबे लोगो को बाहर निकाला और एक-दूसरे का मदद किया।

गांव में मातम पसरा, कई घरों में नहीं जला चूल्हा 

बताया गया कि सडक़ दुर्घटना में मृत व घायल सभी ग्राम कोरवाय के हैं। सुबह हुए हादसे के बाद कोरवाय के अलावा आसपास के लोग घायलों की जानकारी लेने मौके पर पहुंचे थे। घायलों के कुशल क्षेम को लेकर सभी परेशान नजर आ रहे थे। वहीं दोनों मृत महिला मजदूरों के शव का साजा के अस्पताल में पीएम करने के बाद पुलिस द्वारा शव परिजनो को सौंपा गया। शव को लेकर परिजन जब गांव पहुंचे तब गांव के लोग घर के सामने पहुंचे थे। दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं कई घरो में शुक्रवार को चुल्हा नहीं जला।

मजदूरी के लिए  बीजागोड़ जा रहे थे

सूत्रों के अनुसार ग्राम बीजागोड़ निवासी लखन वर्मा के खेत में निदाई के लिए ग्राम कोरवाय के मजदुर ट्रेक्टर में बैठकर ग्राम बीजागोड़ जा रहे थे। ग्राम बीजागोड़ में मजदूरी करीब 180 रू रोजी के दर पर दिया जा रहा था जिसे देखते हुए सभी कामगार जा रहे थे। ट्रेक्टर खेत मालिक लखन चला रहा था ।

मालवाहक चालक गिरफ्तार

ट्रेक्टर को तेज रफ्तार में आकर ठोकर मारने वाले वाले मालवाहक वाहन के चालक दिनेश कुमार कस्तूरे ग्राम मोहागांव को गिरफ्तार कर वाहन बरामद कर लिया है।

टै्रक्टर ट्रॉली में मजदूर भरकर  ले जाना आम बात 

खेती किसानी के लिए एक गांव से दूसरे गांव मेें बेहतर दाम देकर मजदूरों को वाहन से लाकर काम कराने के बाद वापस छोडऩा आम बात हो चुका है। कास्तकारी काम में मजदूरों की आवश्यकता को देखते हुए ट्रेक्टर में लाने-ले जाने का वाले वाहन प्रतिदिन देखे जा रहे हैं।

थाना प्रभारी साजा मुकेश यादव ने बताया कि ग्राम बीजागोड़ के पास हुए सडक़ दुर्घटना में मृत दोनों महिलाओं के शव का साजा के सरकारी अस्पताल में पीएम कराया गया है। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। माल वाहक वाहन के चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news