बस्तर

स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में 31 दिसम्बर तक चलाया जाएगा जन जागरूकता अभियान
23-Sep-2023 7:35 PM
स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में 31 दिसम्बर तक चलाया जाएगा जन जागरूकता अभियान

जगदलपुर, 23 सितम्बर। विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओ योजनाओं के बारे मे जागरूकता एंव हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भव: अभियान की योजना चलाया जा रहा है।

यह अभियान आगामी 31 दिसंबर तक निरन्तर जारी रहेगा।जिसका प्रथम पखवाड़ा 17 सितंबर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक रहेगा। आयुष्मान भव: 3 घटकों वाला एक व्यापक अभियान है जिसके अंतर्गत प्रथम घटक में आयुष्मान अभियान 3.0 के अंतर्गत आयुष्मान बनाने में छूटे हुए सभी हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जायेगा। वहीं द्वितीय घटक में 17 सितंबर 2023 से  समस्त हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में प्रत्येक शनिवार हेल्थ मेला का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें थीम अनुसार प्रथम सप्ताह को गैर संचारी रोग,द्वितीय सप्ताह क्षय रोग एवं कुष्ठ रोग तथा अन्य संचारी रोग, तृतीय सप्ताह- मातृत्व एंव शिशु देखभाल तथा चतुर्थ सप्ताह में सिकलसेल जांच एवं उपचार सम्बन्धी परामर्श प्रदान किया जायेगा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा तथा समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक दिन मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जावेगा। इस दौरान स्वच्छता अभियान, ऑर्गन डोनेशन प्लेज ड्राइव एवं ब्लड डोनेशन शिविर आयोजित किये जायेंगे । इस अभियान के तृतीय घटक में 02 अक्टूबर 2023 को प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा वार्ड में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं के सर्वांगीण विकास एवं अंतिम व्यक्ति तक सेवायें पहुंच हेतु सभी विभागों के साथ समन्वय एवं जनभागीदारी सुनिश्चित किया जाने चर्चा की  जायेगी। गौरतलब है कि आयुष्मान भव: कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारम्भ महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा 13 सितम्बर 2023 को किया गया जिसमें राज्य सहित जिला एवं प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कर माननीय स्वास्थ्य मंत्री के उपस्थिति में किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news