बस्तर
महिला ने खाया जहर, मौत, मानसिक रूप से थी परेशान
23-Sep-2023 7:38 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 सितंबर। दरभा थाना क्षेत्र के चौकी कामानार क्षेत्र के अंतर्गत चिंगपाल बाजारपारा में रहने वाली महिला ने जहर खा लिया। शुक्रवार की सुबह उसको मेकाज में भर्ती किया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि चिंगपाल बाजारपारा निवासी बसंती नाग पति समरथ नाग (55 वर्ष) 21 सितंबर की रात को अज्ञात कारणों के चलते चूहा मारने की दवा का सेवन कर ली, जिसके बाद पूरी रात परिजनों को बिना बताए महिला घर में सोई रही। शुक्रवार की सुबह जब महिला के द्वारा उल्टी करता देख बेटी ने कारण पूछा तो उसने जहर सेवन करने की बात कही। जिसके बाद परिजनों के द्वारा उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लेकर आए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।