धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 23 सितम्बर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृहक्षेत्र में परिवर्तन का शंखनाद कर भाजपा की परिवर्तन यात्रा पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक अजय चन्द्राकर के निर्वाचन क्षेत्र में प्रवेश किया। जिसका भाजयुमो ने बाइक रैली निकाल स्वागत किया। मंच से दो मित्र विधायकों ने जनता को राज्य सरकार की करतूतें बता सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया।
शुक्रवार को कुरुद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भखारा के मंडी प्रांगण में भाजपा की परिवर्तन यात्रा सभा में तब्दील हुई। जहां यात्रा प्रभारी भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ को अपराध एवं कुशासन से मुक्त करने के लिए यह यात्रा निकाली गई है।
सत्ता में आने पर इस सरकार ने 10 दिन के भीतर कर्जमाफी की बात कही थी। लेकिन सहकारी समिति के अलावा राष्ट्रीय बैंको से कर्ज लेने वाले का कर्ज माफ नहीं किया गया, इसी बात को लेकर हमारे साथी अजय चंद्राकर ने इस्तीफा देने की बात कही थी। क्षेत्रिय विधायक अजय चन्द्राकर ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कोल, शराब, नौकरी, रेत जैसे कामों से पैसा कमाने के लिए सीएम ने अपने नवरत्नों को लगा रखा है।
पिछले 5 सालों में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने जरुरी संसाधन उपलब्ध कराने की जगह छत्तीसगढिय़ा लोगों को भंवरा बांटी जैसे खेलों में उलझाकर राजीव मितान क्लब के नाम पर 133 करोड का भ्रष्टाचार किया गया। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता, सनातन धर्म, कांग्रेस के कार्यक्रम में बचा भोजन खाने से हुई गायों की मौत आदि मुद्दों को लेकर सरकार पर तगड़ा हमला बोला। यात्रा सह प्रभारी महेश गागड़ा विधानसभा प्रभार निरंजन सिन्हा, ज्योति चन्द्राकर आदि ने भी अपनी बात रखी।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक भानु चंद्राकर, दयाराम साहू, शिवप्रताप ठाकुर, रघुनंदन साहू,रविकांत चंद्राकर, गौकरण साहू तिलोकचंद, हरख जैन, हरिशंकर सोनवानी, सुरेश अग्रवाल, सिंधु बैस, कुलेश्वर चंद्राकर, आनंद यादू, पुष्पेंद्र साहू पंकज सिन्हा, लोकेश, पुरुषोत्तम सिन्हा सतीश जैन कमलेश चंद्राकर आदि उपस्थित थे।