धमतरी

नपं अध्यक्ष ने कबड्डी खिलाडिय़ों से किया परिचय
23-Sep-2023 7:44 PM
नपं अध्यक्ष ने कबड्डी खिलाडिय़ों से किया परिचय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 23 सितम्बर। ग्राम अरौद में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा में तर्रा की टीम ने मंदरौद को हराकर प्रथम स्थान अर्जित किया। नारी की टीम ने तीसरा स्थान हासिल कर नगद पुरस्कार एवं शील्ड हासिल किया।

कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत अरौद में आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कुरुद नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि कुरूद अंचल और ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी के एक से बढक़र एक खिलाड़ी हैं।

उचित प्रशिक्षण प्राप्त कर वें  राज्य और देश स्तर के खिलाड़ी बनकर उभर सकते हैं।

कार्यक्रम में इंद्रजीत सिंह दिग्वा, डोमन साहू, अश्वनी शर्मा, कुलेश्वर साहू, चंद्रकांत डडसेना, दनेंद्र साहू, त्रिलोक साहू ,नरेश,भूपेंद्र, सुरेंद्र, लोमस, ओमप्रकाश साहू, समीर पांडे, हरिशंकर साहू, भवेंद्र, अमित, भीम, कौशल, हुलाश, कमलेश, बंशी साहू, टिकम यादव आदि मौजूद थे। इसी तरह ग्राम मोंगरा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में भी श्री चन्द्राकर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर विजेता टीम को पुरस्कृत किया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news