दुर्ग

भिलाई के कोहका में दिनदहाड़े 4 लाख कैश ले उड़े चोर
24-Sep-2023 10:31 PM
भिलाई के कोहका में दिनदहाड़े 4 लाख कैश ले उड़े चोर

पौने 3 लाख शासकीय कैरोसिन बिक्री की रकम भी गई

टैंकर चालक को करारी चपत

भिलाई नगर, 24 सितंबर। स्मृति नगर चौकी अंतर्गत चंद्रनगर निवासी महिला अपनी बेटी के साथ घर पर ताला लगा दुर्ग गई और शाम को लौटने पर उनके घर के मेन गेट पर लगा ताला सही सलामत था लेकिन घर के भीतर और आलमारी तथा लाकर के सारे ताले टूटे मिले। दिनदहाड़े चंद्रनगर सड़क 19 के पास स्थित राजपूत परिवार के मकान में अज्ञात चोर भीतर घुसे और लगभग 4 लाख कैश लेकर निकल भागे हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि चोरी हुए रूपयों में लगभग पौने 3 लाख शासकीय मिट्टी तेल बिक्री की रकम है जो राजकीय कोष में जमा होनी थी।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चंद्र नगर कोहका निवासी सोहन सिंह राजपूत (53 वर्ष) पेशे से टेंकर चालक है। उनकी बेटी तीज त्यौहार होने से मायके आई हुई थी और सोहन सिंह सुबह साढे़ 5 बजे टेंकर सीजी 07 सी-3236 से शासकीय मिट्टी तेल छोड़ने बेमेतरा गए हुए थे। केरोसिन छोड़ने के बाद वो जामुल पहुंचे थे तभी उनकी पत्नी सुशीला ने फोन कर बताया कि वो अपनी बेटी के साथ सुबह 10:30 बजे दुर्ग गयी थीं। शाम 6:30 बजे वापस घर आकर देखी तो बाहर मेन गेट का ताला लगा हुआ था जिसे खोल कर वो अंदर गयीं तो मेन कमरे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखी तो अलमारी व लाकर भी टूटा हुआ था। लाकर में रखे शासकीय केरोसिन बिक्री की रकम 2 लाख 68 हजार 290 रूपये एवं निजी रकम लगभग सवा लाख रूपये चोरी हो गए थे।  स्मृति नगर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380 और 454 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news