बेमेतरा

मितान क्लब की प्रगति पदयात्रा पहुंची हसदा, सरकार की योजनाएं बताई गई
25-Sep-2023 2:24 PM
मितान क्लब की प्रगति पदयात्रा पहुंची हसदा, सरकार की योजनाएं बताई गई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 सितम्बर।
  राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से प्रगति पदयात्रा विभिन्न पंचायतों में पहुंचकर सरकार की योजनाओं को जन-जन पहुंचाने का कार्य करेगी। रविवार को पदयात्रा सबसे पहले नेवनारा और बाद हसदा होते हुए देवादा पहुंची। हसदा में मितान क्लब के सदस्यों व ग्रामीणों ने जोर शोर से पदयात्रा का स्वागत किया। पूरे पदयात्रा के दौरान समन्वयक अर्पित परगनिहा साथ में रहे व रास्तेभर सरकार की विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। ग्रामीण स्तर पर होने वाले छोटे-छोटे आयोजनों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की, जिससे युवाओं में एक ऊर्जा का संचार हुआ। 

परगनिहा ने कहा कि भूपेश बघेल व विधायक आशीष छाबड़ा की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं आज अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। सभी योजनाओं का लाभ हर वर्ग उठा रहा है, जिससे सरकार के प्रति लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। 

इस दौरान सेवा सहकारी समिति हसदा के अध्यक्ष विनोद परगनिहा जी, सलीम खान, चंद्रकुमार परगनिहा, शमशुद्दीन कुरैशी, अजय कुर्रे, राजेश साहू, हरिश बंछोर, सालिक बंछोर, नेम सिह साहू, राकेश चतुर्वेदी, प्रमोद बघेल आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news