बलौदा बाजार

शिवनाथ में प्रेमी जोड़े ने लगाई छलांग
25-Sep-2023 3:01 PM
शिवनाथ में प्रेमी जोड़े   ने लगाई छलांग

2 किमी दूर झाडिय़ों में फंसा युवक तैरकर बाहर निकला,  युवती की तलाश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 सितंबर। बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाइवे पर लिमतरा-नांदघाट पुल पर उफनती शिवनाथ नदी में शनिवार की शाम युवक-युवती ने अचानक छलांग लगा दी। यह देख पुल से गुजरने वाले राहगीरों में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा बचाव अभियान  शुरू कर दिया गया। दो  किमी दूर झाडिय़ों में फंसा युवक तैरकर बाहर निकला, लेकिन शाम ढलने के बाद भी युवती का कुछ पता नहीं चल सका।

मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे स्थित लिमतरा-नांदघाट पुल के उपर से बाइक खड़ी कर दोनों ने नदी में छलांग लगा दी।

 सिमगा थाना के लिमतरा पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से युवक-युवती की तलाश शुरू कर दी है। दो  किमी दूर झाडिय़ों में फंसा युवक तैरकर बाहर निकला।

बताया जा रहा है कि युवक बेमेतरा व युवती मुंगेली की रहने वाली है। युवती का नाम आरती गहीरवार और युवक का नाम सूरज बताया जा रहा है।  पुलिस और होमगार्ड की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन शाम ढलने के बाद तलाशी अभियान को बंद करना पड़ा। आज सुबह एक बार फिर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news