दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 सितम्बर। तकिया पारा बूथ में अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की मन बात सुनी। लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को देश की जनता को किए जाने वाले मन की बात कार्यक्रम के तहत भाजपा चंडी शीतला मंडल अंतर्गत तकिया पारा वार्ड क्रमांक 8 के बूथ क्रमांक 121 में बीजेपी अल्प संख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पूर्व दिवंगत नेता स्व.कादर भाई के निवास में सुनी इसके पश्चात वार्ड के प्रमुख नेताओं की बैठक भी हुई जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की कल्याणी योजनाओं व मन की बात के जरिए स्वच्छता व लोकल फॉर वोकल के दिए संदेशों को बूथ के अंतर्गत घर घर तक पहुंचने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर निगम के पूर्व सभापति व भाजपा प्रवक्ता दिनेश देवांगन अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष साजन जोसेफ वरिष्ठ नेता नजरुद्दीन खोखर शक्ति केंद्र संयोजक अनूप सोनी जाकिर खोखर मंडल अध्यक्ष फारुख चौधरी, अशरफ खान,फिरोज खान, मो इस्माईल खान,आसिफ खान, अशरफ जाकिर हुसैन जुबेर खान सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज मन की बात के अपने 105वीं एपिसोड में महिला आत्मनिर्भर, स्वच्छता व त्यौहारी मौसम में देशी उत्पादों तथा छोटे कारीगरो द्वारा हस्त निर्मित सामानों को बढ़ावा देने मेड इन इंडिया को संकल्प के रूप में अपनाने का आव्हान किया मन को बात सुनने के पश्चात वार्ड के अल्प संख्यक मोर्चा के नेताओं की बैठक हुई।
भाजपा प्रवक्ता व पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात के जरिए समाज के कमजोर व पिछड़े तबकों को आगे लाने का आव्हान किया है, जिसके तहत भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा मुस्लिम समाज के वंचित वर्गो को आगे लाने व केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने विशेष अभियान चलाए।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी का हर बात प्रेरणात्मक व कार्यात्मक होता है। इसलिए हमें प्रधानमंत्री की बातों को आत्मसात कर जन जन तक पहुंच कर भाजपा को मजबूत करना है। बैठक को अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष साजन जोसाफ सपने भी संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा प्रधानमंत्री जी की लाभकारी योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाने घर घर अभियान चलाएगी।