बेमेतरा

नवागढ़ विधानसभा: तेज हुआ चुनाव प्रचार
आशीष मिश्रा
बेमेतरा, 25 सितंबर (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। जिले के तीनों विधानसभा में गणेश चतुर्थी के दिन से भाजपा ने चुनावी सभा के साथ प्रहार तेज कर दिया है। नवागढ़ विधानसभा मुख्यालय में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने पार्टी का मंगलगान कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर हमला बोला तो बुधवार को बेमेतरा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने राज्य सरकार को घेरा।
भाजपा हमलावर हो चली है तो कांग्रेस अपने केंदीय नेतृत्व के भरोसे, भरोसे का सम्मेलन एवं संकल्प शिविर में भीड़ जुटाने में जुटी है। इस जिले में वर्तमान में कांग्रेस भाजपा का सीधा मुकाबला तय है। नवागढ़ में बहुजन समाज पार्टी, तो बेमेतरा में योगेश तिवारी तीसरे बड़े जनाधार वाले हैं।
वर्ष 2018 में सम्पन्न चुनाव में भाजपा एवम कांग्रेस के बीच मतों का अंतर 17 फीसदी का रहा कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार की यदि स्थिति देखे तो साजा विधानसभा से रविंद्र चौबे कुल पड़े वैधानिक मतों में से 53 फीसदी , बेमेतरा विधानसभा से आशीष छाबड़ा को 44 फीसदी नवागढ़ विधानसभा से गुरुदयाल सिंह बंजारे ने 50 फीसदी मत पाकर जीत दर्ज की। इनके विरोधियों पर नजर डाले तो साजा से लाभचंद बाफना को 35 फीसदी , बेमेतरा से अवधेश चंदेल को 29 फीसदी नवागढ़ से दयालदास बघेल को 31 फीसदी मत मिले।
एक नजर 2018 पर...
बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा सीट पर काबिज कांग्रेस को जिले में कुल पड़े वैध मत 519959 में से 257351 मत मिले जो साढ़े उन्चास फीसदी के करीब है, भाजपा को 167485 फीसदी मत मिले जो 32 फीसदी से अधिक है दोनो के बीच का अंतर लगभग 17 फीसदी के करीब है।
यदि विधानसभा वार नजर डाले तो साजा विधानसभा में कुल विधिमान्य मत पड़े 179481 जिसमे से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र चौबे को 95658 मत भाजपा प्रत्याशी लाभचंद बाफना को 64123 मत, आम आदमी पार्टी के अशोक कुमार सिंघानिया को 637 मत,गुलाब सिंह लोधी को 368 मत, चितरेंन लोधी शिव सेना को 303 मत,टेक सिंह चंदेल जनता कांग्रेस को 6206 मत,रोहित सिन्हा को 204 मत,अशोक नंदूलकर को 146 मत,किशन साहू को 199 मत, कोशिल्य नारंग को 491, बसन्त अग्रवाल को 5700 मत,भगत राम को 262 मत ,यशवंत भार्गव को 308 मत राकेश सिंह राजपूत 602 एवम लोचन साहू को 4274 मत मिले।
बेमेतरा विधानसभा में कुल विधिमानय मत 169018 पड़े जिसमे कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा को 74914 मत भाजपा प्रत्याशी अवधेश चंदेल को 49783 मत मिले, चुरामन साहू को 1713 मत मिले,शिव सेना के दाऊ राम चौहान को 638 मत,बलदाऊ सिवारे को 343 मत ,यशवंत सीताराम साहू को 526 मत, योगेश तिवारी जनता कांग्रेस को 28332 मत, सैय्यद फारूक अली आम आदमी पार्टी को 613 मत सोहन लाल निषाद 4275 मत,अंजोर दास महंत,1332 मत,भुनेश्वर सतनामी को 362 ,मनमोहन ठाकुर 375 मत, राजेश दुबे 469 मत, रामचंद साहू 969 मत,संजीव अग्रवाल को 4374 मत मिले। नवागढ़ विधानसभा में कुल विधिमान्य मत 171460 पड़े ,जिसमे कांग्रेस प्रत्याशी गुरुदयाल सिंह बंजारे को 86779 मत, भाजपा प्रत्याशी दयालदास बघेल को 53579 मत बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश बाचपेयी को 18576 मत मिले, आम आदमी पार्टी के अंजोर दास घृतलहरे को 1081 मत, शिव सेना के राजू पात्रे को 593 मत,आनंद नवगढिय़ा को 325 मत, टेक राम कोसले को 275 मत, भरत लाल पाटले को 255 मत, भागबली सिवारे को 264 मत,भास्कर घोष को 313 मत, रमाकांत राय को 369 मत,लखबीर सिंह को 677 मत,भाई हरिकिशन को 1484 मत,हीरालाल अनंत को 3389 एवम हेमंत महिलांग को 3501 मत मिले।
जिले के तीनों विधानसभा में साजा में नोटा को 5840 मत, बेमेतरा में 3789 मत एवम नवागढ़ में 2196 मत मिले, जो जिले के 27 प्रत्याशियों को मिले मत से अधिक है।