दुर्ग

दुर्ग, 25 सितम्बर। जिले में 115 प्रतिशत बारिश हो चुकी है अच्छी बारिश होने से जलाशयों में लबालब पानी हो गया है। इससे इस बार निस्तारी व पेयजल की नहीं होगी दिक्कत होगी जलाशयों में अभी भी भरपूर पानी का आवक जारी है। जिले में अब तक कुल 883 मिमी औसत बारिश हो चुकी है जो कि अब तक की सामान्य वर्षा से 115 मिमी अधिक है। सबसे ज्यादा पाटन तहसील अंतर्गत 1056.2 मिमी औसत वर्षा हो चुकी जो क्षेत्र की सामान्य वर्षा का 110 प्रतिशत है वहीं अहिवारा तहसील में 1009.9 मिमी वर्षा हो चुकी जोकि क्षेत्र की सामान्य वर्षा 609. 2 मिमी. से 400 मिमी अधिक है अर्थात क्षेत्र में 165 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है, वहीं धमधा में 883.5, दुर्ग836.3, बोरी628 एवं भिलाई 3 तहसील में 883.8 मिमी वर्षा हो चुकी। खरीफ फसल में सिंचाईं के बावजूद तांदुला एवं खरखरा जलाशय भरपूर पानी है जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जलाशयों में गर्मी के मौसम में पेयजल एवं निस्तारी के लिए पर्याप्त जल भराव हो चुका इस बार अच्छी बारिश होने से जलाशयों में भरपूर पानी है।