दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 25 सितंबर। सेल की इकाई भिलाई स्टील प्लांट की चिकित्सा व्यवस्था में जल्द सुधार होने के संकेत मिले हैं। आपको बता दें कि चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 भिलाई में जल्द ही नए चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। सेल और बीएसपी मैनेजमेंट ने इसके लिए मंजूरी दे दी है।
बीएसपी से मिली जानकारी के मुताबिक बीएसपी कर्मियों को उनके मुख्य अस्पताल सेक्टर 9 में डॉक्टरों और विशेषज्ञों की कमी से परेशान होना पड़ रहा था। इसलिए यहां नए चिकित्सकों की भर्ती के लिए काफी दिनों से जद्दोजहद चल रही थी। बीएसपी के कारपोरेट ऑफिस में इसके लिए मांग पत्र भी भेजा गया था। इसके बाद वहां से 50 नए डॉक्टरों की भर्ती के लिए मंजूरी मिल गई है। जल्द ही नियुक्ति के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।
गौरतलब हो कि बीएसपी ने कारपोरेट कार्यालय को जितने डॉक्टरों की भर्ती के लिए डिमांड लेटर दिया था फिलहाल वहां से सिर्फ आधे के लिए ही मंजूरी मिली है। बीएसपी को सेक्टर 9 हॉस्पिटल के साथ ही सेक्टर के अन्य अस्पताल और माइंस एरिया के अस्पतालों में भी इसी स्वीकृति के तहत डॉक्टरों को नियुक्त करना है इसलिए उन्होंने अभी और डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग की है।
बताया जा रहा है कि अभी सिर्फ 11 डॉक्टरों की स्थाई नियुक्ति के लिए ही मंजूरी मिली है तथा शेष नियुक्तियां वो संविदा आधार पर की जाएंगी। सेल से केवल 7 विशेषज्ञ और 4 चिकित्सा अधिकारियों की ही स्थाई नियुक्ति की अनुमति दी गई है। इसके अलावा बीएसपी ने ठेका श्रमिकों के दुर्घटना बीमा को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। यहां जल्द ही इन श्रमिकों के लिए 10 लाख रुपए तक की दुर्घटना बीमा योजना शुरू होने जा रही है। इस साल पहली बार ठेकेदार द्वारा बीमा की राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके बाद ठेका लेते समय ठेकेदार बीमा की राशि को जोडक़र टेंडर डालेगा। बीमा का कवरेज ठेका श्रमिक और सुपरवाइजर दोनों को मिलेगा।