दुर्ग

ज्ञान भारती शिक्षण समिति के संचालक मंडल के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से निर्विरोध चुनाव
25-Sep-2023 7:43 PM
ज्ञान भारती शिक्षण समिति के संचालक मंडल के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से निर्विरोध चुनाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 25 सितंबर। ज्ञान भारती शिक्षण समिति अभनपुर द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर के संचालक मंडल के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारी निर्वाचित हुए। संरक्षक अशोक बजाज, अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष जगजीत गांधी, उपाध्यक्ष चेतन गुप्ता, सचिव प्रदीप शर्मा, सहसचिव सुधीर लेकुरवाले, कोषाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल।

 संस्थान की ओर से निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण राव मगर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी घनश्याम साहू की उपस्थिति में निर्वाचन की कार्रवाई संपन्न की गई।

निर्वाचन उपरांत अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने कहा कि जन सहयोग से स्कूल भवन का कायाकल्प किया जाएगा ,बाल वाटिका से लेकर कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी शिक्षा के लिए अच्छा वातावरण एवं उच्च शैक्षणिक स्तर विद्यार्थियों को प्रदान करने का प्रयास करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news