दुर्ग

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम का बड़ा बयान
कहा- इस बार सर्व आदिवासी समाज उतरेगा चुनावी रण में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 25 सितंबर। आज गोंडवाना समाज के कार्यक्रम में दुर्ग पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने दावा किया है कि पिछले चुनाव में सर्व आदिवासी समाज ने कांग्रेस को समर्थन दिया था, तभी बस्तर की सीटों के दम पर कांग्रेस ने सरकार बनाई थी। इस बार आदिवासी समाज खुद चुनावी भागीदारी में है तो दो सांडों की लड़ाई में जनता इस बार नये दरवाजे जरूर चुनेगी।
श्री नेताम ने कहा कि पहली बार आदिवासी समाज की समस्याओं को आधार बना कर सर्व आदिवासी समाज को चुनाव में उतार रहे हैं। हमारे संवैधानिक अधिकार खतरे में हैं, हमारे लिए बने कानून की खिलाफत कर रहे हैं। लंबे समय से आदिवासियों की 23 सूत्रीय मांग पर न तो पहले की भाजपा सरकार ने और न ही अब की कांग्रेस सरकार ने विचार किया है।
आगे कहा कि कांग्रेसी या तो भूल गए हैं या फिर जानबूझकर बिसराना चाहते हैं कि पिछली बार सर्व आदिवासी समाज ने बीजेपी के खिलाफ आंदोलन किया था और तब कांग्रेस को समर्थन करने की स्थिति में आदिवासी बाहुल्य बस्तर सहित छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विजयी हुई थी। इस बार न कांग्रेस और न भाजपा, सर्व आदिवासी समाज खुद चुनावी मैदान में है।