दुर्ग
अवैध शराब बेचने पहुंची महिला गिरफ्तार
26-Sep-2023 2:59 PM

भिलाई नगर, 26 सितंबर। सुपेला थानांतर्गत प्रथम बटालियन वाई शेप ब्रिज पर बोरी में लेकर अवैध शराब बेच रही 35 वर्षीय महिला को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी महिला से 25 पौवा देशी शराब जब्त की है। सुपेला पुलिस ने बताया कि आरोपी रानी कौशल निवासी तितुरडीह कैलाश नगर को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।