बेमेतरा

ट्रक व ट्रेलर में भिड़ंत, एक की मौत, 3 घायल
26-Sep-2023 3:00 PM
ट्रक व ट्रेलर में भिड़ंत, एक की मौत, 3 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 सितम्बर।
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भोईनाभाठा में तेज रफ्तार ट्रेलर व ट्रक की भिड़ंत में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और ट्रक चालक का शव केबिन में फंस गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवराज सिंह राजपूत (32) दवाइयों से भरी ट्रक क्रमांक सीजी 22 जी 8899 को लेकर चोरभ_ी-लोलेसरा बायपास से होते हुए रायपुर की ओर जा रहा था।

वहीं ट्रेलर आरजे 48 जीए 1039 का चालक गोविंद सिंह लोढ़ा लोहे का एंगल भरकर बायपास मार्ग से होते हुए जबलपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान सुबह करीब 11.30 बजे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने मार्ग से गुजर रहे अज्ञात मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में वाहन से नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गया। इस हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में ट्रक चालक देवराज सिंह राजपूत ग्राम टेटवारा जिला सागर की मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्रक के क्लीनर भूपेंद्र सिंह राजपूत निवासी ग्राम टेटवारा, ट्रेलर चालक गोविंद सिंह लोढ़ा निवासी अजमेर राजस्थान व क्लीनर को मामूली चोट आई, जिन्हें संजीवनी एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मच्र्युरी भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। उन्हें शव सौंप दिया गया है।

ग्रामीणों ने बायपास पर ब्रेकर निर्माण की रखी मांग 

बायपास मार्ग पर चौक के दोनों ओर ब्रेकर का निर्माण नहीं होने के कारण भारी माल वाहक चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं। वहीं इस मार्ग से आसपास के ग्रामीण लोग भी आवाजाही कर रहे हैं। मार्ग पर इस हादसे की मुख्य वजह भी तेज रफ्तार है। ग्रामीणों के अनुसार ब्रेकर का निर्माण होने की स्थिति में यह हादसा टल सकता था। संतोष साहू, मोहन साहू समेत अन्य ग्रामीणों ने ब्रेकर निर्माण की मांग रखी है। ग्रामीणों के अनुसार बाहर से आने वाले भारी मालवाहक वाहनों के चालकों को भोईनाभाठा चौक की जानकारी नहीं है।

भोईनाभाठा चौक बना डेंजर जोन

ग्रामीणों के अनुसार बायपास मार्ग का भोईनाभाठा चौक डेंजर जोन बनता जा रहा है। प्रशासन की ओर से इस चौक पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई है, जिसका परिणाम है कि मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। चौक में दोपहिया वाहन चालक किसी भी दिशा से प्रवेश कर रहै हैं। ऐसी स्थिति में हादसे हो रहे हैं। इस ओर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।

घंटे भर की मशक्कत के बाद क्रेन से निकाला ड्राइवर का शव

हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। ट्रेलर का केबिन अलग हो गया। वहीं ट्रक चालक देवराज केबिन में फंस गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन के के जरिए अलग किया। वहीं ट्रक के केबिन में फं से ड्राइवर को घंटे भर की मशक्कत के बाद निकाला गया। ट्रक के क्लीनर से जानकारी लेने पर उसने मृतक को अपना चाचा बताया।

बायपास में यातायात दबाव बढऩे के साथ बढ़े हादसे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार और मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। गौरतलब हो कि प्रशासन के निर्देशानुसार बीते माह भर से दिन में भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसलिए भारी माल वाहक वाहन अब चोरभ_ी-लोलेसरा बायपास मार्ग से होकर गुजर रहे हैं। मार्ग पर यातायात दबाव बढऩे के साथ सडक़ हादसे भी बढ़े हैं। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था, जिसने अचानक सामने आए मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में वाहन से नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत हो गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news