दुर्ग

भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल को पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट बनाने की मांग
26-Sep-2023 3:04 PM
भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल को पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट बनाने की मांग

विद्यार्थियों ने ‘भिलाई मांगे पीजीआई’ लगाई जन चौपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 26 सितंबर। सेक्टर-9 हॉस्पिटल का उन्नयन स्नातकोत्तर चिकित्सीय महाविद्यालय (पीजीआई) के रूप करने की मांग अब जोर पकडऩे लगी है। भिलाई विकास मंच और हिंदू युवा मंच ने संयुक्त रूप से जन चौपाल का आयोजन कर इस मुद्दे पर जमकर चर्चा करवाई है। चौपाल में पहुंचे स्टूडेंट्स और प्रबुद्ध नागरिकों की संख्या देख तय हो चुका है कि यह मांग जल्द नतीजे तक पहुंचेगी।

ज्ञात हो कि भिलाई मांगे पीजीआई जन चौपाल में बड़ी संख्या में एकत्रित विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थाओं के प्रमुख और शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने इस मांग का समर्थन किया है। वक्ताओं ने सेक्टर-9 अस्पताल की वर्तमान दुर्दशा को रेखांकित करते हुए कहा कि इसकी वजह से न केवल दुर्ग-भिलाई बल्कि पूरे अंचल के नागरिकों को विश्वसनीय और रियायती चिकित्सा सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है जो कि चिंतनीय है। जन चौपाल में सेक्टर-9 हास्पिटल के स्नातकोत्तर चिकित्सीय महाविद्यालय के रूप में विकसित होने के फायदे भी लोगों को बताए गए।

दुर्ग जिला आईएमए के अध्यक्ष डॉ. जय तिवारी ने कहा- यदि सेक्टर-9 अस्पताल को पीजीआई के रूप में विकसित किया जाता है तो भिलाई अपनी उत्कृष्ट चिकित्सा व्यवस्था के लिए पूरे देश में जाना जाएगा। पूर्व में कई मील का पत्थर तय कर चुके सेक्टर-9 अस्पताल का पुन: स्वर्णिम दौर लौट आएगा। बीएसपी के पूर्व उप महाप्रबंधक गुरदीप सिंह सेंगर ने पहले सेक्टर-9 अस्पताल के इतिहास पर प्रकाश डाला। अस्पताल का उन्नयन पीजीआई के रूप में होने पर चिकित्सा क्षेत्र में होने वाले व्यापक बदलाव और अंचल वासियों को मिलने वाले लाभ के बारे में भी अपने विचार रखे।

भिलाई विकास मंच के संयोजक नितेष मिश्रा ने कहा कि इससे पूरे प्रदेश को सस्ती और अच्छी चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा, साथ ही प्रदेश के मेडिकल स्नातक छात्रों को स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए अन्य प्रदेशों की ओर ताकना नहीं पड़ेगा। आभार प्रदर्शन युवा मंच के अमित पुरोहित ने किया। इस अवसर पर पार्षद अरुण सिंह, हिंदू युवा मंच गोविंद राज नायडू, बीएसपी के पूर्व उप महाप्रबंधक बीएल शराफ, सुरेंद्र जैन, सखी संगवारी मंच की भावना दिवाकर आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news