दुर्ग

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सीटीबी फाउंडेशन का निशुल्क स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर
26-Sep-2023 3:05 PM
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सीटीबी फाउंडेशन का निशुल्क स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 26 सितम्बर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सीटीबी फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला इकाई द्वारा तकिया पारा मुस्लिम सराय दुर्ग में निशुल्क स्वास्थ शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो लोगों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया और 72 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यकर्म में विशेष रूप से सीटीबी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष राजीक चौहान, कोर कमेटी मेंबर  रजा खोखर, रफीक भाटी,जावेद चौहान, कांग्रेस के प्रदेश सचिव अय्यूब खान भी उपस्थित होकर सीटीबी के पदाधिकारियों की हौसला अफजाई की।

शिविर में जिला अध्यक्ष आरिफ तिगाला ,संभाग अध्यक्ष नासिर खोखर , जुबेर खोखर, रिजवान चौहान, अरशद भिनसरा आसिफ गौरी, कादिर चौहान, शाहिद गोरी, अहमद चौहान, रियाज सुलडा, जावेद खोखर,साबिर गहलोत, कय्यूम चौहान,मो अख्तर खोखर, सैय्यद असरफ हुसैन, समीम कुरैशी, साबिर कुरेशी, इरशाद खान, इरफान गहलोत,जावेद तिगाला, रजा चौहान, सलीम देवदया, इमरान देवंदया, रईस पंवार, गुड्डू तिगाला, सल्लू तिगाला सहित अन्य  लोगो ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।जिला अध्यक्ष आरिफ तिगाला, संभाग अध्यक्ष नासिर खोखर और ने बताया  की हजरत पैगंबर मोहम्मद स.अ.व. का जो इंसानियत का  पैगाम है  लोगो कि मदद करो।  उसी संदेश के तहत हमको आगे भी कार्य करना है , सीटीबी फाउंडेशन छत्तीसगढ़  पूरे प्रदेश में शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के  लिए कार्य कर रही है, जिससे कई लोगों की सहायता हो रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news